
सनी पवार
सनी पवार ऑस्कर में 6 कैटेगरीज़ में नॉमिनेटेड फिल्म ‘लायन’ में काम कर चुके हैं. अवॉर्ड शुरू होने से पहले एकेडमी ने इन्स्टाग्राम पर सनी की फोटो डाली और लिखा, 'ऑस्कर रेड कार्पेट पर सनी पवार का पहला कदम'.

सनी समारोह स्थल पर एंट्री करते हुए. टशन देख लो.
मुंबई के रहने वाले सनी ने रेड कार्पेट पर ख़ूब जलवा बिखेरा. अवॉर्ड होस्ट जिमी किमेल की सनी के साथ की चुहलबाजी ने तमाम दर्शकों को गुदगुदाया. छत से टॉफियों की बरसात करने के बाद जिमी ने सनी से जब पूछा कि क्या उन्हें पसंद आया, तो सनी ने ज़ोर-ज़ोर से गरदन हिला कर हां बोला. किमेल ने सनी की फेवरेट एनिमेटेड फिल्म ‘दी लायन किंग’ का ज़िक्र किया और उसका एक सीन कर के दिखाया.

'दी लायन किंग' का एक सीन क्रिएट करते सनी और जिमी किमेल
देखिए वो वीडियो:
मीडिया भी सनी को लेकर काफी उत्सुक रहा. अलग-अलग रिपोर्टर उनके इंटरव्यू लेते दिखाई दिए. सनी ने जिस फिल्म में काम किया है वो 'सरू' नाम के एक ऐसे बच्चे की कहानी है जो गलती से एक ट्रेन में चढ़ जाने की वजह से अपने परिवार से बिछड़ जाता है. एक बड़े शहर जा पहुंचता है. वहां एक ऑस्ट्रेलियाई कपल उसे गोद ले लेता है. बरसों बाद वो अपनी याददाश्त और 'गूगल अर्थ' की मदद से अपने परिवार को ढूंढ निकालता है. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में सनी ने 'सरू' के बचपन का रोल अदा किया है. इस रोल के लिए उन्हें बेहद तारीफें हासिल हुई.

जब 'लायन' की शूटिंग शुरु हुई तब सनी को बिल्कुल भी इंग्लिश नहीं आती थी. एक दुभाषिया रखा गया. कई बार तो डायरेक्टर गार्थ डेविस इशारों में सीन समझाया करते थे. भारतीय मूल के एक्टर और 'लायन' में सनी के को-स्टार देव पटेल भी उन्हें लेकर बेहद उत्साहित रहें.

इन दोनों ने अपनी फिल्म 'लायन' के नॉमिनेशन की स्टेज पर घोषणा भी की.
देखिये वीडियो:
जब इस फिल्म का पहला प्रीमियर शो था तब उसमें शिरकत करने सनी नहीं जा सके थे. उनका वीज़ा नहीं था. आज ऑस्कर में छा गए.
ये भी पढ़िए:
ऑस्कर-2017 में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीती है फिल्म 'ला ला लैंड'