The Lallantop

Loan-परी की कहानी: जब एक सिंगल लड़की EMI के साथ 'टॉक्सिक रिलेशनशिप' में आई

27 साल की सिंगल लड़की, जिसे अलोन-परी भी कह सकते हैं. मैं और मेरी सैलरी सिचुएशनशिप में हैं.

Advertisement
post-main-image
EMI से परेशान Loan परी की कहानी. फोटो- AI

बचपन में टीवी पर सोनपरी देखती थी. कॉलेज में शब्द सुना पापा की परी. मैं दोनों नहीं बन सकी. एक नौकरी और दो EMI के बाद अब मैं लोन-परी बन चुकी हूं. 27 साल की सिंगल लड़की (अलोन-परी भी कह सकते हैं) के जीवन में जब लोन की एंट्री हो जाती है तो उसके साथ कैसी-कैसी लोन-हर्षक घटनाएं होती हैं. कैसे-कैसे ख्याल आते हैं, आप भी पढ़िए-

Advertisement

# आज ऑटो वाले ने मुझे ऑटो से उतार दिया, वो कैश में डील करता है. मैं क्रेडिट कार्ड में ऑक्सीजन खींचती हूं.

# लोग कहते हैं, उनकी सैलरी 5 तारीख को ख़त्म हो जाती है. कितने अमीर लोग हैं वो.

Advertisement

# इंसान का जन्म एक मकसद के साथ होता है. मुझे लगता है, मेरा जन्म EMI भरने के लिए हुआ है.

# मेरे बीपी और सिबिल रेट के अलावा मुझे जीवन में कुछ बढ़ते नहीं दिख रहा.

# पहले मुझे 17 का पहाड़ा याद नहीं होता था. अब मुझे पर्सनल, होम, फोर व्हीलर लोन के इंटरेस्ट रेट अल्फाबेटिक क्रम में बैंकों के नाम के हिसाब से याद हैं.

Advertisement

# दो तारीख के बाद मेरे साथ कभी बैंकिंग फ्रॉड नहीं हो सकता.

# लोग चाहते हैं कि उनका दिल चुराया जाए, मैं चाहती हूं मेरा बिल चुराया जाए.

# मुझे 'बिल गेट्स' एक विलेन लगता है, नाम सुन के ट्रिगर हो जाती हूं.

# मैं सिंगल हूं, क्योंकि लोग मुझमें इंट्रेस्ट नहीं लेते, मुझसे इंटरेस्ट लेते हैं.

# खुद को कोई तोहफा देना होता है तो मैं प्री-पेमेंट कर देती हूं.

# मेरा मंथ एंड और बिगनिंग कैलेंडर से नहीं, क्रेडिट कार्ड के साइकिल से चलता है.

# मेरे अपने रिश्तेदारों से संबंध बहुत अच्छे हैं, अब तो मुझे सबकी UPI ID याद है.

# मैं और मेरी सैलरी सिचुएशनशिप में हैं.

# Gen-Z हमसे अलग नहीं हैं, बस उनकी EMI नहीं चल रही.

# जिंदगी में किसी काम का क्रेडिट मिले ना मिले, चाय मैं क्रेडिट कार्ड से पी लेती हूं.

# भरोसा लौटती सांस का नहीं है, EMI 282 महीने की ले ली है.

# मैं 'फिजूलखर्ची बुरी आदत है' जैसी बातें सुनकर ऑप्टिमिस्टिक हो जाती हूं.

# मुझे सच में आटे-दाल का भाव पता है.

# कब किस कार्ड पर ऑफर चल रहा है, ये जानकारी मेरे लिए करेंट अफेयर्स जैसी है.

# मेरी हार्ट रेट अब रेपो रेट के हिसाब से चल रही है.

# मेरा तो फेवरेट App भी कैलकुलेटर है.

# मैंने तो कैलकुलेटर का भी प्रीमियम ऐप ले रखा है, वो भी EMI पर.

# मेरे लिए तो Splitwise धर्म ग्रंथ की तरह है

# तकिए के नीचे भी विजय माल्या और नीरव मोदी की फोटो छिपा रखी है.

# Investment वाले वीडियो मेरे लिए Sci-Fi हैं.

# अपनी हालत के हिसाब से फेवरेट शहर चुनना हो तो वो ‘किश्तवाड़’ है.
 

वीडियो: खर्चा पानी: क्या आपके होम लोन की EMI घटने वाली है?

Advertisement