The Lallantop

अजित पवार के साथ प्लेन में मौजूद पिंकी माली के पिता ने क्या बताया?

पिंकी माली मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले स्थित भैंसा गांव की रहने वाली थीं. उनके पिता का नाम शिव कुमार माली है जो दिल्ली एयरपोर्ट के कर्मचारी हुआ करते थे.

Advertisement
post-main-image
बारामती प्लेन क्रैश में फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली ने भी जान गवाई. (फोटो- इंडिया टुुडे)

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार का बुधवार, 28 जनवरी की सुबह बारामती में एक प्लेन क्रैश के दौरान निधन हो गया. इस हादसे में पवार सहित अन्य 5 लोगों की भी मौत हो गई. जिनमें एक फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली भी शामिल थीं. यह हदसा उस समय हुआ, जब प्लेन बारामती एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कौन थीं पिंकी माली?

इंडिया टुडे से जुड़ीं विद्या की रिपोर्ट के मुताबिक, पिंकी माली मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले स्थित भैंसा गांव की रहने वाली थीं. उनके पिता का नाम शिव कुमार माली है जो दिल्ली एयरपोर्ट के कर्मचारी हुआ करते थे. इंडिया टुडे से बातचीत में शिव कुमार माली ने खुद बताया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री VP सिंह की फ्लाइट के दौरान उनसे एक गलती हो गई थी जिसके लिए उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. बाद में वह एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी में शामिल हो गए.

Advertisement

पिंकी माली प्रारंभिक पढ़ाई करने के बाद मॉडलिंग या एविएशन में से किसी एक फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती थी. उनके पिता ने उन्हें एविएशन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. पिता की बात मानकर पिंकी इस क्षेत्र में आईं और सफल भी हुईं.

पिंकी ने एयर इंडिया जैसी बड़ी एयरलाइन के लिए भी काम किया. वो पिछले 5 सालों से फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम कर रही थीं. उन्होंने ज्यादातर हाई-प्रोफाइल VVIPs के साथ ही काम किया.

पिंकी के परिवार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद उन्होंने कलिना स्थित एयर कंपनी के ऑफिस में फोन किया. लेकिन उनके कॉल का किसी ने जवाब नहीं दिया. पिता शिव कुमार ने बताया कि बेटी से उनकी आखिरी बार बात मंगलवार, 27 जनवरी की रात हुई थी. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह अजित पवार के साथ बारामती जा रही हैं. फिर वहां से नांदेड़ चली जाएगी. लेकिन बुधवार, 28 जनवरी को अजित पवार का प्लेन क्रैश हो गया जिसमें पिंकी भी बैठी थीं.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक अजित पवार के साथ बतौर फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी का यह चौथा हवाई सफर था.

यह भी पढ़ें:  अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत, महाराष्ट्र के बारामती में हुआ हादसा

पिंकी के पिता ने बताया कि 3 दिन पहले भी पिंकी अजित पवार के साथ फ्लाइट में ट्रैवल कर रही थीं. इस दौरान उनकी अजित पवार से भी फोन पर बात हुई थी. उन्होंने आगे बताया कि इस बात के बाद पवार ने उन्हें अपने देवगिरी स्थित आवास पर मिलने के लिए बुलाया था.

वीडियो: Ajit Pawar Plane Crash: हादसे के बारे में अब तक क्या पता चला?

Advertisement