The Lallantop

मनोज झा का खुलासा, कहा- BJP सांसद मोदी सरकार के विरोध में मुद्दे उठाने को बोलते हैं!

मनोज झा ने कहा- 'आज के दौर में जो बीजेपी है उसमें वो अपनी पीड़ा भी नहीं बता सकते. अगर वो पीड़ा व्यक्त करेंगे तो पता नहीं कौन नाराज़ हो जाए.'

Advertisement
post-main-image
मनोज झा बोले- बीजेपी सांसद खुद नहीं बोल सकते इसलिए मुझसे कहते हैं. (PTI)

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज झा अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहते हैं. संसद में कोई भाषण हो या विपक्ष की आवाज़, मनोज झा की दलीलें विरोधी से लेकर समर्थक हर कोई सुनता है. इस बार मनोज झा दी लल्लनटॉप के खास शो जमघट में आए. सिद्धांत मोहन के साथ बातचीत में उन्होंने अपनी पार्टी, विपक्ष और मोदी सरकार के बारे में विस्तृत चर्चा की. इस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए मनोज झा ने बताया कि उनसे कई बीजेपी सांसद और सरकार के मंत्री आपसी बातचीत में कुछ ऐसे मुद्दे उठाने को कहते हैं जो वो खुद नहीं उठा सकते. मनोज झा ने कहा कि

Advertisement

सत्ता पक्ष के कई सांसद ऐसे हैं जो मेरे आते हैं और कहते हैं आप ये (कोई) मुद्दा उठाइए. जैसे उत्तर प्रदेश में एक खास किस्म का झटका लगा था कानून व्यवस्था पर. तब एक सांसद मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि आप इस मुद्दे को संसद में उठाइए. और हमने उठाया. इसलिए नहीं कि मेरी उनसे दोस्ती थी. बल्कि इसलिए कि इस मुद्दे को संसद में दर्ज होना जरूरी था.

मनोज झा कहते हैं कि सत्ता पक्ष में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बहुत संवेदनशील हैं और हमारी बात सुनते भी हैं. वो कहते हैं कि जैसे कोविड में एक व्यक्तिगत पीड़ा वाली मेरी एक स्पीच थी. स्पीच के बाद कई बीजेपी के सांसद और यहां तक की सरकार के मंत्री भी मेरे पास आए. झा कहते हैं कि बीजेपी सांसदों ने मुझसे कहा कि आपका ये कहना जरूरी था. किसी को ऐसा कहना जरूरी था. संसद के रिकॉर्ड में ये बयान दर्ज होना जरूरी था.

Advertisement

मनोज कहते हैं कि बीजेपी सांसद और मंत्री ऐसी बयान नहीं दे सकते जैसे वो देते हैं. उन्होंने कहा-

ये अब अलग तरह की बीजेपी हो गई है. जैसे इंदिरा जी के दौर में कांग्रेस थी लगभग वैसे ही. अब पूरी कैबिनेट एक ही व्यक्ति है. अच्छे-अच्छे नाम वाले मंत्री हैं लेकिन सिर्फ नाम के हैं. अब सारे मंत्री वहीं है. कभी कभी तो पूरी संसद भी वही हो जाते हैं. इसलिए आज के दौर में जो बीजेपी है उसमें वो अपनी पीड़ा भी नहीं बता सकते. अगर वो पीड़ा व्यक्त करेंगे तो पता नहीं कौन नाराज़ हो जाए.

मनोज झा से जब पूछा गया कि क्या उस सांसद का नाम बीजेपी को पता नहीं चला होगा तो उन्होंने जवाब दिया था अभी हालात इतने भी खराब नहीं हुए हैं. जब हर चाय की प्याली में पेगासेस आ जाए तभी ये संभव होगा. 

Advertisement

मनोज झा का पूरा इंटरव्यू देखिए: 

वीडियो: जमघट: RJD सासंद मनोज झा का पूरा इंटरव्यू लालू यादव, तेजस्वी के क्या राज खुले?

Advertisement