अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है. इसके अलावा उन्होंने रूस से हथियार और कच्चा तेल खरीदने के लिए भारत के खिलाफ जुर्माना लगाने की घोषणा की है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस मसले पर बातचीत की मंशा भी जाहिर की है. इन सबके बीच एक बड़ी खबर आई है. भारत ने अमेरिका से F-35 फाइटर जेट खरीदने से इनकार कर दिया है.
भारत ने अमेरिका से साफ बोल दिया- नहीं खरीद पाएंगे आपका F-35 फाइटर जेट
फरवरी 2025 में PM Narendra Modi अमेरिकी दौरे पर गए थे. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने भारत को F-35 लड़ाकू विमान बेचने की पेशकश की थी. अप्रैल में भारत दौरे पर आए अमेरिका के उप राष्ट्रपति JD Vance ने भी भारत को F-35 खरीदने का ऑफर दिया था.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने अमेरिका को बता दिया है कि वह F-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान खरीदने का इच्छुक नहीं है. साथ ही भारत ने ये भी साफ किया है कि निकट भविष्य में अमेरिका से कोई बड़ी रक्षा खरीददारी की संभावना नहीं है.
फरवरी 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर गए थे. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत को F-35 लड़ाकू विमान बेचने की पेशकश की थी. अप्रैल में भारत दौरे पर आए अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी भारत को F-35 खरीदने का ऑफर दिया था.
भारतीय अधिकारियों ने बताया कि मोदी सरकार घरेलू स्तर पर रक्षा उपकरणों के संयुक्त डिजाइन और निर्माण पर आधारित पार्टनरशिप में ज्यादा रुचि रखती है. इसका मतलब है कि भारत टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और भारत में उत्पादन की शर्त पर डिफेंस डील करना चाहता है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अमेरिका से आयात बढ़ाकर मौजूदा स्थिति को संतुलित करने की कोशिश कर सकता है. भारत खास तौर पर नेचुरल गैस, कम्यूनिकेशन इक्विपमेंट और सोने के आयात को बढ़ाने पर विचार कर रहा है. इन कदमों से आने वाले 3 से 4 सालों में अमेरिका के साथ भारत का ट्रेड सरप्लस कम हो सकता है.
डॉनल्ड ट्रंप की हालिया टिप्पणियों से भारत और अमेरिका के संबंधों में तनाव आने का खतरा है. अमेरिका राष्ट्रपति बार-बार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने ट्रेड डील का इस्तेमाल कर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया है. हालांकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नई दिल्ली के सीनियर अधिकारियों ने इस दावे का पुरजोर खंडन किया है.
F-35 को अमेरिकन कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है. दुनिया में अमेरिका समेत 15 देश ऐसे हैं जिनके बेड़े में F-35 शामिल है. ये एक सिंगल इंजन, 5वीं पीढ़ी का सुपरसॉनिक, स्टेल्थ तकनीक से लैस फाइटर जेट है. F-35 के कई वर्जन हैं जिसमें मरीन ऑपरेशंस में शामिल होने वाले जेट्स भी आते हैं.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन, पाकिस्तान और तुर्किये ने मिलकर क्या साजिश की थी?