The Lallantop

ऋषभ पंत की जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ, उसकी सबसे खास बातें यहां जानिए

करोड़ों में कीमत, जबरदस्त सेफ्टी फीचर, फिर भी खाक हो गई पंत की मर्सिडीज!

Advertisement
post-main-image
हादसे के तुरंत बाद कार में आग लग गई, आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है | फोटो: इंडिया टुडे

ऋषभ पंत (Rishabh Pant). भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज उत्तराखंड के रुड़की में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं. इस दुर्घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पंत के सिर और पैर में चोट लगी है. हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसे के समय पंत कार में अकेले थे. घटना के बाद वो विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले. इस समय पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बताया जाता है कि हादसे के वक्त Rishabh Pant खुद कार ड्राइव कर रहे थे. हालांकि अभी हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि ड्राइविंग के समय अचानक झपकी आ जाने से कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के डिवाइडर से जा टकराई. वहीं कार में लगने वाले आग के कारणों की भी जांच की जा रही है. कुछ लोगों का मानना है कि शायद तेज टक्कर होने से तेल लीक हो गया होगा और आग लग गई.

rishabh pant mercedes benz glc 43 models news
फाइल फोटो: इंडिया टुडे
कौन सी Mercedes थी?

आजतक से जुड़े अश्वनी कुमार की एक रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त Rishabh Pant जिस कार में सफर कर रहे थे, वो Mercedes Benz GLE43 कूपे मॉडल कार है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक इस कार का रजिस्ट्रेशन 25 सितंबर, 2019 को कराया गया था. ये कार ऋषभ पंत के ही नाम से है.

Advertisement

 

rishabh pant mercedes benz glc 43 coupe models news
फाइल फोटो: इंडिया टुडे
Mercedes Benz GLE43 कूपे मॉडल की खासियत

Mercedes Benz की ये कार 2019 मॉडल है और GLE43 कूपे में कंपनी ने 3 लीटर की क्षमता का DOHC डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन अधिकतम 384.87bhp की पावर और 520Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार महज 5.6 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इतना ही नहीं, इसमें 9-स्पीड डुअल चैनल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है, जो कि किसी भी सामान्य ड्राइवर के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. अगर कीमत की बात करें तो पंत ने जब अपनी कार GLE43 ली होगी उस वक्त इसकी कीमत तकरीबन 1 करोड़ रुपये रही होगी.

 

Advertisement
rishabh pant mercedes benz glc 43 coupe models news in hindi
फाइल फोटो: इंडिया टुडे
Mercedes Benz के सेफ्टी फीचर्स

पंत की Mercedes Benz GLE43 कूपे मॉडल कार में कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें इंटेलिजेंट ड्राइव, एक्टिव पार्किंग एसिस्ट, अटेंशन असिस्ट, क्रॉसविंड असिस्ट एलईडी इंटेलिजेंट लाइट सिस्टम, डाउनहिल स्पीड रेगुलेशन, डायरेक्ट स्टीयर सिस्टम, एडॉप्टिव हाई बीम एसिस्ट प्लस और इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम शामिल हैं.

 

rishabh pant mercedes benz glc 43 coupe news in hindi
फाइल फोटो: इंडिया टुडे

इसके अलावा एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, 6 एयरबैग, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजर वार्निंग, साइड इम्पैक्ट बीम्स, फ्रंट इम्पैक्ट बीम्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, एडजस्टेबल सीट्स, टायर प्रेशर मॉनिटर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइज़र, क्रैश सेंसर, सेंट्रली माउंटेड फ्यूल टैंक, इंजन चेक वार्निंग, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल हैं.

वीडियो: आश्विन ने बताया क्यों ऋषभ पंत तौलिया लपेटकर लेट गए?

Advertisement