The Lallantop

रामायण में सीता का रोल करने वाली अब आतंकवादी की पत्नी बनेंगी

ये एक्ट्रेस दो दशकों बाद ख़बरों में वापस आई हैं, और इस तरह!

Advertisement
post-main-image
रामायण में सीता का रोल करने वाली दीपिका एक बार फिर से एक्टिंग में लौट रही हैं.
अगर आप 90 के दशक में बड़े हुए हैं तो आपको चटाई बिछाकर पूरे परिवार का एक साथ 'रामायण' देखना जरूर याद होगा. (1987-88 में बनी इस सीरिज़ को 90 के दशक में दोबारा टेलीकास्ट किया जाता था). रामानंद सागर के बनाए इस टीवी सीरियल में राम और सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखालिया उन दिनों सबके चहेते हुआ करते थे. अब एक दौर बीत गया है उस बात को. समय के साथ रामायण भी मॉडर्न हो गया और हम भी. लेकिन हाल ही में आई एक खबर ने फिर से उस जेनरेशन वालों को नोस्टैल्जिया अलर्ट दे दिया है. खबर ये है कि रामायण में सीता का रोल करने वाली दीपिका एक बार फिर से एक्टिंग में लौट रही हैं. लेकिन इस बार वो एक आतंकी की पत्नी के किरदार में नज़र आएंगी.
रामायण में सीता के किरदार में दीपिका.
रामायण में सीता के किरदार में दीपिका.

दीपिका ने 1983 में फिल्म 'सुन मेरी लैला' में राज किरण के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. पहली फिल्म हिट होने के बाद लगातार तीन फिल्मों ('रुपए दस करोड़', 'घर का चिराग' और 'खुदाई') में राजेश खन्ना के साथ नज़र आईं. ये तीनों फिल्में भी हिट रहीं.
दीपिका अलग-अलग भाषा की फिल्मों में करने के बाद एक कॉस्मेटिक कंपनी के मालिक हेमंत टोपीवाला से शादी कर एक्टिंग से दूर हो गईं. उनकी आखिरी फिल्म 'लाजु लखन' (गुजराती) 1992 में रिलीज़ हुई थी.
अपनी शादी में अपने पति हेमंत और तीन फिल्मों में को स्टार रहे राजेश खन्ना के साथ दीपिका.
अपनी शादी में अपने पति हेमंत और तीन फिल्मों में को स्टार रहे राजेश खन्ना के साथ दीपिका.

ट्रेंड फॉलो करते हुए दीपिका भी फिल्मों से रिटायर होने के बाद पॉलिटिक्स जॉइन कर ली. 1991 लोक सभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर बड़ौदा सीट पर चुनाव लड़ा और एमपी बन गईं. पिछले कुछ समय से वो अपने पति की कंपनी में रिसर्च और मार्केटिंग टीम को हेड कर रही थीं. ये कंपनी 'श्रृंगार बिंदी' और 'टिप्स एंड टोज' नेलपॉलिश बनाती है.
25 साल के बाद एक बार फिर दीपिका फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. फिल्म होगी 'गालिब'.
2013 में फांसी के फंदे पर लटका दिए गए, संसद हमलों के दोषी अफज़ल गुरु पर बायोपिक बन रही है. डायरेक्टर हैं मनोज गिरी और फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं घनश्याम पटेल. फिल्म की कहानी अफज़ल से ज़्यादा उसके बेटे गालिब के बारे में हैं. गालिब ने अपने पिता की मौत के बाद दसवीं बोर्ड की परिक्षा में 95% मार्क्स हासिल किए थे.  ये फिल्म उसी जर्नी को दिखाएगी.
अफज़ल गुरु के बेटे ने अपने गसवीं बोर्ड में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था.
अफज़ल गुरु के बेटे ने अपने दसवीं बोर्ड के इम्तिहान में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था.

फिल्म में निखिल पिटाले 'गालिब' और दीपिका उनकी मां 'शबाना अहमद' का किरदार निभाएंगी. फिल्म को विवादों से दूर रखने के लिए अफज़ल गुरु का नाम बदलकर बशीर अहमद कर दिया गया है. इसे निभाएंगे मशहूर थिएटर आर्टिस्ट और 'इशकज़ादे' जैसी फिल्म में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अनिल रस्तोगी.
अनिल रस्तोगी
अनिल रस्तोगी बनेंगे अफज़ल गुरु.

इस फिल्म का पहला शेड्यूल दिसंबर में इलाहाबाद में शूट किया जा चुका है. फिल्म के आखिरी भाग के शूटिंग की शुरुआत जल्द ही कश्मीर में होगी.


ये भी पढ़ें:
रामायण सीरियल की महारानी सीता जी अभी क्या कर रही हैं ?

ये बात शाहरुख़, सलमान और आमिर फैन्स को आपस में लड़वा देगी!

देखिये साल 2017 में धोनी के मारे सभी छक्के, मात्र 50 सेकंड में

'ज़ीरो' के बारे में ये बातें जानकर फिल्म देखने की चुल्ल उठने लगेगी



वीडियो देखें:

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement