
राजीव कपूर: राज कपूर का वो बेटा, जिसका 'कपूर' होना ही उसके लिए शाप बन गया
वो ज़िंदादिल एक्टर, जिसे बस एक फिल्म की शोहरत नसीब हुई और उसे भी हीरोइन ले उड़ी.

राजीव कपूर ने 7 साल फिल्मों में एक्टिंग की, पर पहचाने सिर्फ एक से ही जाते हैं. फोटो - फाइल
9 फ़रवरी, 2021. हिंदी सिनेमा के सबसे समृद्ध परिवार से एक बुरी खबर आई. शो मैन राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर का निधन हो गया. राजीव कपूर. पेज 3 की गॉसिप को सिनेमाई न्यूज़ समझने वालों की शायद इस नाम से पहचान थोड़ी कच्ची हो. पर जिन्होंने सिनेमा जिया है, वो राजीव उर्फ चिम्पू से पूरी तरह वाकिफ़ हैं. कपूर परिवार एक विशाल बरगद के समान है. और उसकी जड़ों के पास उगने वाले पौधे के समान थे राजीव. जद्दोजहद की कि उस बरगद की छाया से दूर निकल सकें. अपने बलबूते अपनी पहचान बना सकें. दुर्भाग्यवश, निराशा ही हाथ लगी. आज हम राजीव की बात करेंगे. उनकी ज़िंदगी से जुड़े कुछ किस्से जानेंगे. वो एक्टर, जिसे अपने काम से पहले अपने नाम से जज कर लिया जाता था.

