बैठकी के इस एपिसोड में आप सुनेंगे दी लल्लनटॉप के सौरभ द्विवेदी की एक्टर नितीश भारद्वाज से बातचीत. नितीश भारद्वाज जाने माने एक्टर होने के साथ ही वेटेनरी डॉक्टर भी रहे हैं. बीआर चोपड़ा की महाभारत में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नितीश भारद्वाज अपने अब तक के सफर को साझा कर रहे हैं. नितीश भारद्वाज ने राजनीति में भी कदम रखा और वो सक्रिय राजनीति में अपने अनुभव को बैठकी में बता रहे हैं.
महाभारत के कृष्ण का असरदार किरदार: Ep 14
बैठकी के इस एपिसोड में आप सुनेंगे एक्टर नितीश भरद्वाज को सौरभ द्विवेदी से बातचीत करते हुए. नितीश भरद्वाज जिन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी, बैठकी में अपने अब तक के अभिनय के सफर के बारे में बात कर रहे हैं. एपिसोड में नितीश अपनी माँ द्वारा नितीश के जीवन में उनके योगदान को भी बता रहे हैं. नितीश बैठकी में आपमें राजनीतिक जीवन पर भी खुल कर चर्चा कर रहे हैं. जानिए एपिसोड में कि महाभारत में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने के बाद उनके निजी जीवन में किस प्रकार बदलाव आए.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
बैठकी के इस एपिसोड में आप नितीश भारद्वाज की माँ और उनके योगदान को भी जानेंगे. नितीश इन दिनों चक्रव्यूह नाटक में कृष्ण की भूमिका निभाते हैं. नाटक चक्रव्यूह की 100वीं कड़ी का मंचन 17 सितंबर को मुंबई सफल हुआ है. एपिसोड में नितीश भारद्वाज ने कृष्ण की भूमिका के बारे में खुल कर बात की. उन्होंने बताया कि महाभारत में बीआर चोपड़ा के साथ काम करना क्यों खास था. नीतीश राजनीति में आने और बीजेपी के टिकट पर एमपी का चुनाव लड़ने की भी बात करते हैं. उन्होंने रामायण में स्मृति ईरानी के साथ काम करने को लेकर भी बात की.
Advertisement