The Lallantop

कौन है ये लड़की जो पल भर के लिए 'घूमर' गाने में दिखाई देती है?

कांग्रेस, सलमान और भंसाली तीनों के साथ कर चुकी हैं काम.

post-main-image
अनुप्रिया गोयंका फिल्म में रानी का किरदार निभा रही हैं.
अभी मैं फिल्म 'पद्ममावत' का 'घूमर' गाना देख रहा था. फिल्म में दीपिका और शाहिद पति-पत्नी बने हैं, ये तो पता है. लेकिन इस गाने में इन दोनों के अलावा एक और कैरेक्टर है, जो स्क्रीन पर आती हैं और पलक झपकनेे से पहले गायब हो जाती हैं. अचानक से मुझे इस कैरेक्टर में बहुत दिलचस्पी हो गई.
मैं इतना तो जानता था कि प्रथाओं के अनुसार राजपूत महिलाएं अपने खानदान की औरतों और पति के सामने डांस किया करती थीं, लेकिन मैं इस बात में उलझ गया कि ये महिला कौन हैं जिसके सामने रतन सिंह की पत्नी 'पद्मावती' घूमर नृत्य कर रही हैं. क्या वो रतन सिंह की मां हैं? ये संभव नहीं लगा क्योंकि उस हिसाब से उनकी उम्र कम लगी. तो मैं रिसर्च करने लगा. इस दौरान मुझे इस किरदार से ज़्यादा इंट्रेस्टिंग इसे प्ले करने वाली लड़की लगी. जो मैंने जाना, आप भी जानिए.
पद्मावत के एक सीन में दीपिका और अनुप्रिया.
'पद्मावत' के एक सीन में दीपिका और अनुप्रिया.


ये अनुप्रिया गोयनका हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर से आती हैं. पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से करने के बाद जॉब करने मुंबई आ गईं. एक्टिंग का शौक था तो यहां भी हाथ आजमा लिया. काम बन गया. पहले कुछ ऐड फिल्में की. ऑनलाइन फैशन ब्रांड मिंत्रा के लिए किया उनका ऐड बहुत सराहा गया था. ये भारत का पहला ऐड था, जिसमें लेस्बियन रिलेशनशिप जैसी कोई चीज़ दिखाई गई थी. इसके अलावा वो कोका कोला, गार्नियर, स्टेफ्री और डाबर जैसी कंपनियों के विज्ञापन में नज़र आ चुकी हैं. 2013 में यूपीए सरकार के 'भारत निर्माण अभियान' का चेहरा बनने के बाद लोग उन्हें पहचानने लगे.
अनुप्रिया का मिंत्रा वाला एड यहां देखें:
'पद्ममावत' के जिस सीन की मैं ऊपर बात कर रहा था, उसमें अनुप्रिया रतन सिंह (शाहिद कपूर) की पहली पत्नी नागमति बनी हैं. 1540 में मलिक मुहम्मद जायसी ने 'पद्मावत' नाम का महाकाव्य लिखा था. इसमें उन्हें एक इन्सिक्योर पत्नी के रूप में दिखाया गया था. 'पद्मावत' के अनुसार नागमति अपने पति रतन सिंह के युद्ध से लौटने का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रही होती हैं. लेकिन जैसे ही उन्हें ये खबर मिलती है की उनके पति चित्तौड़ की राजकुमारी से दूसरी शादी करके लौट रहे हैं, तो उनकी सारी खुशी काफूर हो जाती है. वो दुख और ईर्ष्या के भाव से भर जाती हैं. इसके बाद उनके पति रतन सिंह उन्हें समझाते हैं कि वो चाहे कितनी भी शादियां कर लें, उनके सबसे करीब नागमति ही रहेंगी. उनकी दर्ज़ा हरम में मौजूद सभी रानियों से ऊंचा रहेगा.
अनुप्रिया के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई थी 2013 में आई तेलुगू फिल्म 'पोतुगाडु' से. इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम करने का फैसला किया. पहली हिंदी फिल्म थी विद्या बालन स्टारर 'बॉबी जासूस'. इसके बाद उनके करियर ने रफ्तार पकड़ ली. छोटे ही सही, लेकिन वो लगातार फिल्मों में नज़र आती रहीं. हाल ही में अनुप्रिया वरुण धवन की 'ढिशूम' और अर्जुन रामपाल की 'डैडी' में दिखाई दी थीं. आखिरी बार वो सलमान खान की 'टाइगर ज़िंदा है' में नज़र आई थीं. इसमें उन्होंने किडनैप हुईं 40 नर्सों की सीनियर पूर्णा नाम की लड़की का रोल किया था.
फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' के एक सीन में अनुप्रिया गोयंका.
फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' के एक सीन में अनुप्रिया गोयनका.




ये भी पढ़ें:
नई फिल्म 'भरत' के चक्कर में सलमान की पुरानी बीमारी फिर उभर सकती है

'इशकजादे' में परिणीति की मां बनीं चारु रोहतगी की मौत

यकीन नहीं होता कि एक्टर्स के ये बच्चे इतने बड़े हो गए कि खुद फिल्म में आ रहे हैं!

अब Netflix पर अंग्रेजी में गरियाते नज़र आएंगे नवाज़

शाहिद-श्रद्धा की उस फिल्म की 8 बातें, जो सरकार को परेशान कर सकती है

बॉलीवुड की सबसे मशहूर मां के बच्चे किस बात पर झगड़ रहे हैं?



वीडियो देखें: चारु रोहतगी की दिल का दौरा पड़ने से मौत