The Lallantop
Logo

तारीख: क्या है थाईलैंड के भूतिया टावर की कहानी?

सेक्टर 51 और 53 के बीच Taksin Bridge के पास मौजूद इस इमारत को ने हॉन्टेड मानकर घोस्ट टावर नाम दे दिया गया है.

Advertisement

शॉपिंग मार्केट्स, लज़ीज़ जायके और खूबसूरत नाइट लाइफ. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक ऐसा शहर है, जो अपनी इन्हीं खासियतों के लिए देश-विदेश के सैलानियों की टॉप लिस्ट में शुमार है. जब बात बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन की आती है तो बैंकॉक अक्सर वर्ल्ड रैंकिंग लिस्ट में दिखता है. इसकी एक बड़ी वजह यहां  का सामाजिक और आर्थिक विकास माना जाता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कभी इन्हीं वजहों से शहर ही नहीं बल्कि पूरा देश मुफलिसी की चौखट पर जा पहुंचा था. जिसके निशान आज भी राजधानी बैंकॉक के Sathon District में एक टॉवर के तौर पर मौजूद हैं. यहां बात हो रही है, Sathorn Unique Tower की. Charoen Krung Road पर SOI, ये एक थाई वर्ड है, जिसका मतलब होता है, सेक्टर. सेक्टर 51 और 53 के बीच Taksin Bridge के पास मौजूद इस इमारत को ने हॉन्टेड मानकर घोस्ट टावर नाम दे दिया. क्यों?

Advertisement
Advertisement