The Lallantop

इंडिया के उस खूनी की कहानी, जिसे 37 साल से पुलिस पकड़ नहीं पाई

अब उसकी कहानी पर 'कुरूप' नाम से फिल्म आ रही है.

post-main-image
पिछले 37 सालों से पुलिस कुरूप को तलाश कर रही है, लेकिन उसका कोई पता नहीं.
26 मार्च को एक मलयालम फिल्म का टीज़र आया. नाम है ‘कुरूप’.कहानी है सुकुमार कुरूप की. केरल का कुख्यात क्रिमिनल. वो आदमी जिसकी कहानी केरल के लोगों के लिए दंतकथा बन गई. और वहां की पुलिस के रिकॉर्ड पर धब्बा. जिसके दाग वो आज तक धोने में जुटे हैं. 28 मई को आने वाली ये फिल्म सुकुमार कुरूप की कहानी बताएगी. लेकिन क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर कहानी से कितनी तोड़-मरोड़ की जाएगी, इसका अंदाज़ा हम-आप अभी नहीं लगा सकते.
इसलिए आज आपको सुकुमार की असली कहानी बताएंगे. 37 साल पहले ऐसा क्या कांड किया था उसने कि पुलिस के भगौड़ों की लिस्ट में आज भी उसका नाम टॉप पर दर्ज है. साथ ही बताएंगे फिल्म ‘कुरूप’ की कुछ खास बातें.
Bharat Talkies