बैठकी के इस पॉडकास्ट में आप सुनेंगे पंजाबी गायक काका को. उनका एक गाना लिबास खूब वायरल है जिसके बोल हैं 'बिल्लो बैगे बिलियन दा की करेंगी'. बैठकी के इस एपिसोड में खुद काका ने इन पंक्तियों का सही अर्थ समझाया. जानिए एपिसोड में कि पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे काका क्या बात कह रहे हैं.
काका से समझिए 'बिल्लो बग्गे बिल्लेयां दा की करेंगी': Ep 15
बैठकी के इस एपिसोड में आप सुनेंगे पंजाबी सिंगर और सांग राइटर काका को दी लल्लनटॉप की टीम और सौरभ द्विवेदी से बातचीत करते हुए. काका ने अपने फेमस गाने 'बिल्लो बग्गे बिल्लेयां दा की करेगी' के असल मतलब से लेकर इसको बनाने के पीछे की वजह पर भी बात की. जानिए काका से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में. साथ ही काका पंजाबी गानों में शराब और गैंग्स के इस्तेमाल को लेकर भी खुलकर बात की है. एपिसोड में जानिए संगीत की दुनिया में उनके अब तक के सफर के बारे में.
बैठकी के इस एपिसोड में काका ने बताया कि पंजाबी संगीत में गैंग और शराब के बारे में अधिक चर्चा क्यों होती है. साथ ही एपिसोड में काका ने अपने मशहूर गाने 'लिबास' और 'टेम्पोरेरी प्यार' के बारे में भी बात की. साथ ही बैठकी के इस एपिसोड में काका अपने करियर, पंजाबी इंडस्ट्री की राजनीति और हिंदी गानों पर भी खुल कर बात कर रहे हैं.