The Lallantop

'हम पांच' सीरियल के एक्टर आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं

ज़ी टीवी ने 'हम पांच' का टेलिकास्ट फिर से शुरू किया है.

post-main-image
'हम पांच' सीरियल की कास्ट; 'सिंघम' फिल्म में अशोक सराफ़; 'कहानी' फिल्म में विद्या बालन
'रामायण', 'महाभारत', 'सर्कस' जैसे कई पुराने सीरियल अब फिर से टेलीकास्ट हो रहे हैं. 'ज़ी टीवी' ने भी पिटारा खोला. और निकाल कर ले आए अपना एक पुराना हिट शो.
"इस बार मज़ा पांच गुना होगा. क्या आप तैयार हैं 90 के दशक के सबसे मज़ेदार सफर के लिए?" लोगों के लिए पहेली सुलझाना मुश्किल नहीं था. कि 'हम पांच' फिर से आ रहा है. इसका टेलीकास्ट 13 अप्रैल से शुरू हो चुका है. ज़ी टीवी पर. सोमवार से शुक्रवार, दोपहर 12 बजे.
इस सीरियल में मिडिल क्लास आदमी है. नाम है आनंद माथुर. किसी दवाई कंपनी में नौकरी करता है. उसकी पांच बेटियां उसके नाम में दम किए रहती हैं. तीन बेटियां आनंद और उसकी पहली पत्नी की हैं. छोटी दो बेटियां आनंद और उसकी दूसरी पत्नी बीना से हैं. पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. लेकिन वह आनंद से ड्रॉइंग रूम में लगे हुए फोटो में से बात करती रहती है.
पांचों लड़कियां अलग ही कैरेक्टर है. कोई शाहरुख खान से शादी करना चाहती है. कोई गुंडों से लड़ती रहती है. किसी को लोगों से टकराते हुए चलने की दिक्कत है. हरेक एपिसोड में ये सब कुछ नया पंगा खड़ा करती रहती हैं.
सीरियल को प्रोड्यूस किया था एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने. यह सीरियल 1995 से 1999 तक टेलीकास्ट हुआ था. इसके पॉपुलर होने की वजह से इसका एक दूसरा सीज़न भी बना. जो 2005 से 2006 तक चला. सीरियल की पॉपुलैरिटी से 'ज़ी टीवी' चैनल को भी फायदा मिला. एकता कपूर का करियर वहीं से परवान चढ़ने लगा.
अब कहां हैं सीरियल के मुख्य कलाकार - 
1. अशोक सराफ: वे 'आनंद माथुर' के लीड रोल में हैं.
Ashok Saraf Old Photo Copy
'हम पांच' सीरियल में अशोक सराफ़; 'प्रवास' फिल्म के पोस्टर में अशोक सराफ़

अशोक ने 1969 की मराठी फिल्म 'जानकी' से अपने करियर की शुरुआत की. 1980 से उन्हें लीड रोल मिलने लगे. 'एक दाव भुटाचा', 'धूम धड़ाका', 'वज़ीर'. 1985 से अगले दस साल तक वे मराठी फिल्मों में कॉमेडी की लहर ले आए. तब तक बहुत सी हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके थे. उसके बाद एंट्री हुई 'हम पांच' सीरियल में.
उन्हें 'करण अर्जुन', 'यस बॉस', 'धूम 2' और 'धमाल' में देखा गया. 2011 की हिंदी फिल्म 'सिंघम' में उनका पुलिस कॉन्स्टेबल का रोल बहुत पसंद किया गया. वे 180 से ज़्यादा मराठी फिल्में कर चुके हैं. साथ ही 40 से ज़्यादा हिंदी फिल्में और कुछ टीवी सीरियल. वे मराठी थिएटर में भी सक्रिय रहे हैं.
इसी साल फरवरी में उनकी मराठी ड्रामा फिल्म 'प्रवास' रिलीज़ हुई. जिसमें वे पद्मिनी कोल्हापुरी के साथ लीड रोल में थे.
2. शोमा आनंद: वे आनंद की दूसरी पत्नी 'बीना' के रोल में हैं.
Shoma Anand In Hum Paanch Copy
'हम पांच' सीरियल में शोमा आनंद; 'यारों का टशन' में शोमा आनंद

शोमा ने 1976 में 'बारूद' फिल्म से अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया था. उसके बाद बहुत सी फिल्मों में काम किया. 'जुदाई', 'हिम्मतवाला', 'कूली', 'प्यार एक मंदिर'. 1995 में 'हम पांच' सीरियल ने इन्हें नई पहचान दिलवाई.
2003 में आई 'कल हो ना हो' और 'हंगामा' फिल्म में उनका रोल दर्शकों ने खूब सराहा. टीवी से भी उनका नाता जुड़ा रहा. 'मायका - साथ ज़िंदगी भर का' और 'जीनि और जीजू' जैसे सीरियल्स से.
2017 में उन्हें 'सब टीवी' के सीरियल 'यारों का टशन' में देखा गया.
3. प्रिया तेंडुलकर: उन्होंने आनंद की पहली पत्नी की आत्मा का रोल किया था. फोटो फ्रेम के अंदर से बोलती रहती थीं.
Priya Tendulkar In Hum Paanch
'हम पांच' सीरियल में प्रिया तेंडुलकर; एक अन्य फोटो में प्रिया

प्रिया ने 1974 में अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया. श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित फिल्म 'अंकुर' से. उसके बाद कुछ कन्नड़ फिल्मों में काम किया. 1985 में वे ओम पुरी के साथ 'नासूर' फिल्म में लीड रोल में दिखीं. टीवी सीरियल 'रजनी' उनके करियर के लिए बड़ा ब्रेक साबित हुआ. जिसके चलते हर घर में पहचाना हुआ चेहरा बन गईं. 'हम पांच' सीरियल में उनका रोल एक यादगार रोल रहा.
इसके बाद उन्होंने 'डीडी मैट्रो' के सीरियल 'इतिहास' में मुख्य रोल किया. 'द प्रिया तेंडुलकर टॉक शो' की होस्ट रहीं. एक ऐसा शो, जिसके चलते बहुत सी कॉन्ट्रोवर्सी हुईं. 'त्रिमूर्ति', 'गुप्त', 'और प्यार हो गया' जैसी फिल्मों में एक्टिंग की.
उनकी आखिरी फिल्म थी 2001 की फिल्म 'प्यार इश्क़ और मोहब्बत'. वे एक सोशल एक्टिविस्ट भी थीं. 2002 में 'स्तन कैंसर' से लड़ते हुए उन्होंने आखिरी सांस ली.
4. वंदना पाठक: उन्होंने सबसे बड़ी बहन 'मीनाक्षी' का रोल निभाया. औरतों के अधिकारों के लिए लड़ने वाली एक फेमिनिस्ट.
Vandana Pathak Hum Paanch Copy
'हम पांच' सीरियल में वंदना पाठक; 2020 में 'गोलकेरी' फिल्म की प्रमोशन के दौरान वंदना

उन्होंने इसी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद 'खिचड़ी' में उनका 'जयश्री' का किरदार फेमस हुआ. गुजराती थिएटर में सक्रिय रही हैं. उन्हें 'खिचड़ी', 'साथ निभाना साथिया', 'ये तेरी गलियां' और 'मनमोहिनी' जैसे सीरियल्स में देखा गया.
इसी साल फरवरी में उनकी गुजराती कॉमेडी फिल्म 'गोलकेरी' रिलीज़ हुई. इस फिल्म में एक्टर सचिन खेड़ेकर उनके पति के रोल में थे.
5. विद्या बालन: उनका रोल था दूसरी बहन 'राधिका' का. चश्मे लगाने वाली पढ़ाकू लड़की. यह रोल शुरुआती एपिसोड्स में एक्ट्रेस अमिता नांगिया ने निभाया था. यह विद्या बालन के करियर का पहला रोल था.
Vidya Balan In Hum Paanch Copy
'हम पांच' सीरियल में विद्या बालन'; 'शकुंतला देवी' के रोल में विद्या

2003 की बंगाली फिल्म 'भालो ठेको' से फिल्मों में आईं. हिंदी फिल्मों में एंट्री हुई 2005 में 'परिणीता' फिल्म से. उसके बाद से एक धमाकेदार एक्ट्रेस का दर्जा पा चुकी हैं. बहुत सी फिल्मों में अपने दमदार रोल्स के आधार पर. 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'द डर्टी पिक्चर', 'नो वन किल्ड जेसिका', 'कहानी', 'तुम्हारी सुलु'. एक नेशनल अवॉर्ड और 6 फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं.
उन्हें आखिरी बार 2019 की 'मिशन मंगल' फिल्म में देखा गया. इस साल वे शकुंतला देवी की बायोपिक में नज़र आएंगी. शकुंतला देवी एक इंडियन गणितज्ञ थीं, जिन्हें 'ह्यूमन कंप्यूटर' के नाम से जाना जाता है.
2019 में 92.7 बिग एफ.एम. के साथ एक रेडियो शो होस्ट किया. बॉलीवुड प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर उनके पति हैं. उनके साथ वे मुंबई में रहती हैं.
6. राखी विजन: घुंघराले बालों वाली स्वीटी, जिसे मिस वर्ल्ड बनना है. शाहरुख़ खान से शादी करनी है. उसका गाना गाते हुए दरवाज़ा खोलने का स्टाइल बहुत पॉपुलर हुआ था.
Rakhi Vijan In Hum Paanch Copy
राखी विजन 'हम पांच' सीरियल में; राखी कुछ साल पहले के एक फोटो में

उनका करियर शुरू हुआ 'देख भाई देख' सीरियल से. उसके बाद 'हम पांच' में दर्शकों को खूब हंसाया.
टीवी के साथ इनका लंबा नाता रहा. 'हिना', 'जस्सी जैसी कोई नहीं', 'मधुबाला - एक इश्क़ एक जूनून'. फिल्मों में 'गोलमाल रिटर्न्स' और 'कृष 3' में नज़र आईं.
अब वे 'नागिन 4' सीरियल में 'केतकी' का रोल कर रही हैं. उनकी शादी एक्ट्रेस रवीना टंडन के भाई राजीव टंडन से हुई थी. लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया. वे मुंबई में रहती हैं.
7. भैरवी रायचुरा: इनके कैरेक्टर 'काजल' को काजल भाई के नाम से जानते थे. उसकी टॉमबॉय पर्सनैलिटी की वजह से. बदमाश लड़कों के साथ घूमने वाली, लड़ने-झगड़ने वाली.
Bhairavi Raichura In Hum Paanch Copy
'हम पांच' सीरियल में भैरवी रायचुरा; 'बालिका वधू' सीरियल में भैरवी

उन्होंने बहुत से टीवी सीरियल में काम किया. 'वो रहने वाली महलों की', 'लौट आओ तृषा', 'गुटर गू'. इन्होंने 'ससुराल गेंदा फूल' सीरियल में 'रजनी कश्यप' का रोल किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
2016 तक उनका सीरियल 'बालिका वधू' टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा था.
8. प्रियंका मेहरा: इन्होंने सबसे छोटी बहन 'छोटी' का रोल किया. अफवाहें उड़ाने में नंबर 1 थीं.
Priyanka Mehra In Hum Paanch
'हम पांच' सीरियल में प्रियंका मेहरा; 2005 के एक फोटो में प्रियंका

उन्होंने बाद में 'सेवन्टीन' नाम की पत्रिका में काम किया. 2005 में अपने अंकल राजीव मेहरा के सीरियल 'एल.ओ.सी. (लाइफ आउट ऑफ़ कंट्रोल)' में प्रोडक्शन डिपार्टमेंट में असिस्ट किया.
उसके बाद उनकी ज़िंदगी के बारे में ज़्यादा कुछ पता नहीं है.


वीडियो देखें - टीवी एक्टर आशीष गोखले एक्टिंग छोड़ डॉक्टर बनकर कोरोना के मरीजों के बीच कैसे रह रहे हैं?