1.फेसबुक: 4 फरवरी 2004 को फेसबुक पैदा हुआ था. माने 13 साल पहले मार्क जुकरबर्ग ने अपने रूममेट और हॉवर्ड के दोस्तों के साथ मिलकर ये साइट बनाई. अब इन्होंने बनाई था तो जाहिर है पहली प्रोफाइल इनकी ही होगी. लेकिन मार्क जुकरबर्ग फेसबुक इस्तेमाल करने के मामले में चौथे नंबर पर आते हैं. पहले की तीन आईडी टेस्टिंग के लिए बनाई गई थी. तो काउंटिंग के हिसाब से ये चौथे नंबर पर हैं. लेकिन यूजर्स के तौर पर पहले. मार्क जुकरबर्ग अभी भी फेसबुक के सीईओ हैं और फेसबुक पेज पर 9 करोड़ लोग इनको फॉलो करते हैं.

वैसे ऐरी हैसिट फेसबुक पर अकाउंट बनाने वाले पहले ऐसे शख्स थे, जो फाउंडिंग मेंबर में से नहीं थे. ऐरी बस मार्क और को-फाउंडर क्रिस हयूज को जानते थे. फिलहाल ये इजरायल में यहूदी धर्म गुरु हैं.

2. यूट्यूब: इंटरनेट यूज़ करने वालों में कोई विरला ही होगा जो यूट्यूब से अपरिचित होगा. दुनिया जहान की चीज़ों के वीडियो देखने का सबसे बड़ा ऑनलाइन अड्डा. गूगल के बाद दुनियाभर में सबसे ज़्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट. यूट्यूब ने अपने 12 साल हाल में ही पूरे किए हैं. इस पर पहला वीडियो 23 अप्रैल को अपलोड हुआ था. रात 8.30 बजे के करीब यूट्यूब पर ‘Me at Zoo’ के नाम से पहला वीडियो अपलोड किया गया था. अपलोडर का नाम था जावेद करीम. ये यूट्यूब के को-फाउंडर थे. ये वीडियो सैन डिएगो के एक चिड़ियाघर में शूट हुआ था. हाथियों के झुंड के सामने शूट हुआ ये वीडियो 18 सेकण्ड का है. इस वीडियो को अबतक 38 मिलियन लोगों ने देखा है.
https://www.youtube.com/watch?v=jNQXAC9IVRw
जावेद के यूट्यूब चैनल को 1 लाख 98 हजार लोगों ने सब्सक्राइब किया है. 38 साल के जावेद ने 2008 में 'योयूनिवर्सिटी' नाम से अपना वेंचर खोला. जहां यूनिवर्सिटी छात्र को उनके बिजेनस आइडिया को लाने में हेल्प किया जाता है.
3. ट्विटर: ये वाला सोशल साइट हाई प्रोफाइल लोगों के लिए बना है. और सारे हाई-प्रोफाइल लोग आपको यहां मिल जाएंगे. मार्च 2006 में जैक डोर्से ने इसे 3 साथियों के साथ मिलकर बनाया था. जैक ही ट्विटर के पहले यूजर्स हैं. और 22 मार्च 2006 को पहला ट्वीट जैक ने ही किया था. ट्विटर पर इन्होंने अब तक 22 हजार से ज्यादा ट्वीट किए हैं. और 45 लाख लोग इनको ट्विटर पर फॉलो करते हैं.

4. इंस्टाग्राम: अक्टूबर 2010 में फोटो शेयरिंग साइट इंंस्टाग्राम का लॉन्च हुआ था . केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रीगर ने बनाया था. केविन अब तक इंस्टाग्राम पर 15 सौ से ज्यादा फोटो शेयर कर चुके हैं. और 14 लाख लोगों इनको इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.

अकाउंट बनाने वाले और पोस्ट डालने वाले दोनों ही पहले व्यक्ति केविन ही हैं. 17 जुलाई को केविन ने अपने इंस्टाग्राम पर 4 फोटो शेयर किया था. तो उस हिसाब से इंस्टा की पहली फोटो का खिताब इस फोटो को जाता है. जिसे अब तक 13 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

केविन के द्वारा इंस्टा पर पोस्ट की गई पहली फोटो
लेकिन ज्यादातर जगह केविन की 3 इंस्टा फोटो को पहला पोस्ट बताया जाता है. इस पोस्ट को अब तक 70 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. और 34 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है इस पर. मतलब कि 4 फोटो में लोगों ने इस फोटो को सबसे ज्यादा पसंद किया है.

विडियो- घर से काम करने वालों के लिए VPN का इस्तेमाल रामबाण से कम नहीं