जाओ, पिच्चर देख के आओ.
मम्मी, पापा, यार-दोस्त, रिश्तेदार, कज़िन भाई, कज़िन बहन, पड़ोसी, दुश्मन, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, टीचर, स्टूडेंट या किसी भी और के साथ जाना है तो जाओ. अकेले जाओ यार. लेकिन देख के आओ. थ्री-डी में देखना. मज़ा आ जायेगा. अगर ये पढ़के देखने का मन बनाये हो तो वापस आके थैंक यू कह देना. किताब लिखने वाले रडयार्ड किपलिंग, डायरेक्टर जॉन फेव्र्यू, मोगली के रोल में नील सेठी, आवाज़ देने वाले बेन किंग्सले और बिल मरे और बाकी सभी आर्टिस्ट्स को बहुत सारा थैंक यू. मैं इसके सिवा और कुछ नहीं लिखना चाहता हूं.
अभी तक यहीं हो? टिकट बुक करो.