तितली दबोच ली मैंने, ज़िंदगी ख़याल की तेरे. सारे जहान की रंगत, मुट्ठी में आ गई मेरे.
आपने आखिरी बार जो तितली देखी थी, वो मर गई है!
'तितली दबोच ली' वाला गाना सुना है? आपको पता है, तितली 2000 मील तक उड़ सकती है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
हमारे यहां चाट हो चुके ऑफिस सा माहौल नहीं है. तो ऑफिस के बीच जब सबका काम जोर पकड़ रहा था. हमारी डीजे वाले बाबू ने गाना बजा दिया.
Advertisement
और बस यहीं से मुझे तितलियों की याद हो आई.
भले रंग-भरी फुदकती दिखें. इतनी रंगीन भी नहीं होती तितलियों की दुनिया.
सारे जहान की रंगत तितली भले आपके हाथों में छोड़ जाए पर खुद सिर्फ लाल, हरा और पीला रंग देख सकती है.

Source- MIRIADNA
आप तितली दबोचना चाहते हैं? मुश्किल है!
तितली दबोचना इतना आसान भी नहीं होता. वो 19 से 40 किलोमीटर फ़ी घण्टे की रफ़्तार से उड़ सकती है.

किस खानदान से आई तितलियां?
हमारे देश में लगभग पंद्रह सौ तरह की तितलियां मिलती हैं. तितलियां लेपीडाप्रेटा समूह में आती हैं लेपीडाप्रेटा मतलब शल्कपंखी. अब पूछिए शल्क क्या हैं? तो शल्क वही दुनिया जहान की रंगत है जो तितली पकड़ने पर आपके हाथों में छूट जाती है.

Source- niftyhomestead
यूं ही नहीं ये तितली बन जाती.
तितलियां ऐसे ही तितली नहीं बन जातीं. पहले किसी पौधे की पत्तियों पर नीचे तरफ तितली अंडे देती हैं. इन अंडों से लार्वा निकलता है. लार्वा उन्हीं पत्तियों को खाता है. फिर लार्वा के चहुंओर एक खोल बन जाता है. जिसे हम प्यूपा कहते हैं फिर प्यूपा से तितली निकलती है.

Source- tumblr
हर अच्छी चीज की उम्र होती है, तितलियों की बहुत कम.
तितलियां बहुत कम जीती हैं. औसतन एक महीने. मतलब आखिरी तितली जो आपने देखी थी, शायद वो अब तक मर चुकी हो. एक ऑरेन्ज और काले रंग के पंखों वाली तितली देखी होगी आपने फोटोज में. आम सी. वो मोनार्क होती है. ये सबसे तेज उड़ने वाली तितली है. घंटे भर में सत्रह मील उड़ सकती है. मोनार्क तितलियां हर साल अमेरिका और दक्षिणी कनाडा के इलाकों से उड़ कर मैक्सिकों के बीच मिचोकान पहाड़ियों तक पहुंचती हैं. इस दौरान ये लगभग 2000 मील का सफर तय करती हैं. ये तितलियों में सबसे ज्यादा जीती हैं लगभग सात से आठ महीने.

तितलियों का भी है बगीचा.
अपने देश में जमशेदपुर में टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी के अंदर एक बटरफ्लाई गार्डन भी है. बैंगलोर में पहला तितली पार्क है.

Source- Tata-Steel-Zoological-Park
सवाल करती है तितली.
अमेरिका और दक्षिणी कनाडा में पाई जाने वाली क्वेश्चनमार्क तितली की छोटी-सी काली पूंछ प्रश्नमार्क बनाती है. इसके पंख हल्के भूरे होते हैं, जिन पर लाल-नारंगी धब्बे बहुत होते हैं.
किस्सों में तितलियां.
वो कहानी आपने सुनी होगी, कोकून से निकलती तितली की मदद करने के लिए एक आदमी ने कोकून को काट दिया ताकि तितली जल्दी से उड़ सके पर असर उलटा ही हुआ. तितली जयशंकर प्रसाद का उपन्यास भी है जो 1934 में आया था. कहानी धामपुर नाम के गांव की है. वहां एक बाबा होते हैं बाबा रामनाथ. उन्हीं की पाली हुई बिटिया होती है बंजो यानि तितली. 2014 में एक फिल्म भी आई थी इसी नाम की.

क्या सुने हैं तितली के ये गाने.
सूरज फिल्म का गाना है. शारदा ने गाया है 'तितली उड़ी उड़ जो चली' जाने कितनी नर्सरी राइम्स बनी होंगी इस गाने पर. कितनी बच्चियों ने पिछले पचास सालों में तितली के कपडे पहन स्कूल में इस पर डांस किया होगा. गुनगुनाया बहुत होगा देखिए भी
https://www.youtube.com/watch?v=ic40kw9o1Us
एक फिल्म आई थी तब्बू की मीनाक्षी. शुरू में गाना उसी फिल्म से बजाया है.
https://www.youtube.com/watch?v=uVcRWDoj30I
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण. फिल्म थी चेन्नई एक्सप्रेस. गाना 'बन के तितली दिल उड़ा'.दिल किसका? दीपिका का. देखिये और पता कीजिये कौन सी तितली बन उड़ा पैपिलिओ डेमोलियस या डनाउस क्रिसिप्प्स.
https://www.youtube.com/watch?v=SPD3H1AZqhE
भले रंग-भरी फुदकती दिखें. इतनी रंगीन भी नहीं होती तितलियों की दुनिया.
सारे जहान की रंगत तितली भले आपके हाथों में छोड़ जाए पर खुद सिर्फ लाल, हरा और पीला रंग देख सकती है.

Source- MIRIADNA
आप तितली दबोचना चाहते हैं? मुश्किल है!
तितली दबोचना इतना आसान भी नहीं होता. वो 19 से 40 किलोमीटर फ़ी घण्टे की रफ़्तार से उड़ सकती है.

किस खानदान से आई तितलियां?
हमारे देश में लगभग पंद्रह सौ तरह की तितलियां मिलती हैं. तितलियां लेपीडाप्रेटा समूह में आती हैं लेपीडाप्रेटा मतलब शल्कपंखी. अब पूछिए शल्क क्या हैं? तो शल्क वही दुनिया जहान की रंगत है जो तितली पकड़ने पर आपके हाथों में छूट जाती है.

Source- niftyhomestead
यूं ही नहीं ये तितली बन जाती.
तितलियां ऐसे ही तितली नहीं बन जातीं. पहले किसी पौधे की पत्तियों पर नीचे तरफ तितली अंडे देती हैं. इन अंडों से लार्वा निकलता है. लार्वा उन्हीं पत्तियों को खाता है. फिर लार्वा के चहुंओर एक खोल बन जाता है. जिसे हम प्यूपा कहते हैं फिर प्यूपा से तितली निकलती है.

Source- tumblr
हर अच्छी चीज की उम्र होती है, तितलियों की बहुत कम.
तितलियां बहुत कम जीती हैं. औसतन एक महीने. मतलब आखिरी तितली जो आपने देखी थी, शायद वो अब तक मर चुकी हो. एक ऑरेन्ज और काले रंग के पंखों वाली तितली देखी होगी आपने फोटोज में. आम सी. वो मोनार्क होती है. ये सबसे तेज उड़ने वाली तितली है. घंटे भर में सत्रह मील उड़ सकती है. मोनार्क तितलियां हर साल अमेरिका और दक्षिणी कनाडा के इलाकों से उड़ कर मैक्सिकों के बीच मिचोकान पहाड़ियों तक पहुंचती हैं. इस दौरान ये लगभग 2000 मील का सफर तय करती हैं. ये तितलियों में सबसे ज्यादा जीती हैं लगभग सात से आठ महीने.

तितलियों का भी है बगीचा.
अपने देश में जमशेदपुर में टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी के अंदर एक बटरफ्लाई गार्डन भी है. बैंगलोर में पहला तितली पार्क है.

Source- Tata-Steel-Zoological-Park
सवाल करती है तितली.
अमेरिका और दक्षिणी कनाडा में पाई जाने वाली क्वेश्चनमार्क तितली की छोटी-सी काली पूंछ प्रश्नमार्क बनाती है. इसके पंख हल्के भूरे होते हैं, जिन पर लाल-नारंगी धब्बे बहुत होते हैं.
किस्सों में तितलियां.
वो कहानी आपने सुनी होगी, कोकून से निकलती तितली की मदद करने के लिए एक आदमी ने कोकून को काट दिया ताकि तितली जल्दी से उड़ सके पर असर उलटा ही हुआ. तितली जयशंकर प्रसाद का उपन्यास भी है जो 1934 में आया था. कहानी धामपुर नाम के गांव की है. वहां एक बाबा होते हैं बाबा रामनाथ. उन्हीं की पाली हुई बिटिया होती है बंजो यानि तितली. 2014 में एक फिल्म भी आई थी इसी नाम की.

क्या सुने हैं तितली के ये गाने.
सूरज फिल्म का गाना है. शारदा ने गाया है 'तितली उड़ी उड़ जो चली' जाने कितनी नर्सरी राइम्स बनी होंगी इस गाने पर. कितनी बच्चियों ने पिछले पचास सालों में तितली के कपडे पहन स्कूल में इस पर डांस किया होगा. गुनगुनाया बहुत होगा देखिए भी
https://www.youtube.com/watch?v=ic40kw9o1Us
एक फिल्म आई थी तब्बू की मीनाक्षी. शुरू में गाना उसी फिल्म से बजाया है.
https://www.youtube.com/watch?v=uVcRWDoj30I
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण. फिल्म थी चेन्नई एक्सप्रेस. गाना 'बन के तितली दिल उड़ा'.दिल किसका? दीपिका का. देखिये और पता कीजिये कौन सी तितली बन उड़ा पैपिलिओ डेमोलियस या डनाउस क्रिसिप्प्स.
https://www.youtube.com/watch?v=SPD3H1AZqhE
Advertisement
Advertisement