The Lallantop

कमलनाथ के कॉलेज में पढ़ते थे सचिन पायलट

कमलनाथ के कारोबार के बारे में कितना जानते हैं आप?

Advertisement
post-main-image
कमलनाथ. फाइल फोटो. इंडिया टुडे.
देश के दिग्गज कारोबारी कमलनाथ को कितना जानते हैं आप? एक ऐसा कुर्ता-पजामाधारी पूंजीपति, जो देश के सबसे अहम सूबों में एक मध्य प्रदेश का सीएम बनने जा रहा है. ये कोई मामूली सीएम नहीं होगा. साल 2011 में उसके पास 273 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी थी. उस वक्त की मनमोहन सरकार ने कमलनाथ को सबसे अमीर केंद्रीय मंत्री घोषित किया था. वही कमलनाथ अब देश का सबसे अमीर सीएम कहलाएगा. उसने आंध्र प्रदेश के चंद्रबाबू नायडू से अमीर सीएम का तमगा छीन लिया है. साल 2014 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में कमलनाथ ने खुद के पास 187 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी होने का खुलासा किया था. इसमें 7.09 करोड़ की चल और 181 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल थी. कमलनाथ का सारा कारोबार उनके दोनों बेटे नकुल नाथ और बकुल नाथ संभालते हैं. उनकी पत्नी अलका नाथ भी 5 कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं. कमलनाथ खुद एक कंपनी मैग्नम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं. कमलनाथ के परिवार के नियंत्रण में इस वक्त करीब 20 कंपनियां और ट्रस्ट हैं. कमलनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी यानी आईएमटी गाज़ियाबाद के चेयरमैन भी हैं. खास बात ये है कि उनके इस कॉलेज में सचिन पायलट स्टूडेंट थे. और वे राजस्थान के उप मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. सचिन वहां क्या पढ़ाई करते थे. इससे पहले जान लेते हैं, कमलनाथ और उनके परिवार के कारोबार के बारे में.
 
वो कंपनी जिसमें कमलनाथ शामिल हैं-
1-मैग्नम काउंसलर्स प्राइवेट लिमिटेड
कमलनाथ इस वक्त मैग्नम काउंसलर्स प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में डायरेक्टर के तौर पर शामिल हैं. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के मुताबिक उनके साथ दूसरे डायरेक्टर्स में दीपांकर चटर्जी और नकुल नाथ के नाम हैं. ये कंपनी 11 अगस्त, 2014 को दिल्ली में रजिस्टर हुई है. कंपनी ने मुख्य तौर पर अपना काम टैक्स सलाह देना, अकाउंटिंग, मैनेजमेंट कंसल्टेंसी और ऑडिटिंग बताया है.


वो 5 कंपनियां जिनमें कमलनाथ की पत्नी शामिल हैं-
1-स्पैन मोटल्स प्राइवेट लिमिटेड
मनाली हाइवे पर कमलनाथ परिवार का स्पैन रिसॉर्ट और स्पा.
मनाली हाइवे पर कमलनाथ परिवार का स्पैन रिसॉर्ट और स्पा.


ये कंपनी होटल के कारोबार में है. कमलनाथ की पत्नी अलका नाथ और बेटा नकुल नाथ  इसको देखते हैं. ये दोनों इस कंपनी में डायरेक्टर हैं. साल 1972 में ये कंपनी बनी थी.  कंपनी हिमाचल के कतरैन बाराग्रान, मनाली हाइवे में मोटल चलाती है. कंपनी की अथराइज्ड शेयर कैपिटल 20 करोड़ रुपए है. किसी कंपनी की शेयर कैपिटल उसको कहते हैं, जितने मूल्य के शेयर कंपनी जारी कर सकती है. कमलनाथ परिवार का ये रिसॉर्ट काफी फेमस है.


2-आलजो इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड
कंपनी ने अपने कारोबार में अन्य कारोबार बताया है. मगर माना जाता है कि कंपनी निवेश संबंधी कामकाज से जुड़ी है. साल 95 से काम कर रही है ये. इसमें कमलनाथ की पत्नी अलका नाथ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में हैं. कंपनी की अथराइज्ड शेयर कैपिटल 2 करोड़ 29 लाख रुपए है.


 
3-नेटवांटेज टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
मार्च 2000 में कंपनी रजिस्टर हुई. ये कंपनी कंप्यूटर संबंधी कामकाज से जुड़ी है. मसलन वेबसाइट बनाना, उनका मेंटीनेंस, मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन आदि काम करती है. कंपनी की अथराइज्ड शेयर कैपिटल 8 करोड़, 20 लाख रुपए है. इसमें अलका नाथ और नकुल नाथ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में हैं.


 
4- नकुल सिक्युरिटीज प्राइवेट लिमिटेड
सितंबर 1999 में रजिस्टर हुई ये कंपनी वित्तीय सलाह देने का काम करती है. कंपनी निवेशकों के लिए ब्रोकर के तौर पर काम करती है. इस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में कमलनाथ की पत्नी अलका नाथ और उनके दोनों बेटे नकुल नाथ और बकुल नाथ शामिल हैं.


 
5-बकुल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड
सितंबर 1999 में ये कंपनी भी रजिस्टर हुई. ये कंपनी भी निवेशकों के लिए ब्रोकर के तौर पर काम करती है. कंपनी इंश्योरेंस और पेंशन मामलों को छोड़कर हर तरह की वित्तीय सलाह देती है. इस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में अलका नाथ शामिल हैं.


 
वो कंपनियां जिनमें कमलनाथ के बेटे डायरेक्टर हैं-
चुनाव प्रचार के दौरान कमलनाथ के साथ उनके बेटे नकुल नाथ.
चुनाव प्रचार के दौरान कमलनाथ के साथ उनके बेटे नकुल नाथ.

1-स्पैन प्लांटेशंस प्राइवेट लिमिटेड
साल 1999 में भी कंपनी का गठन हुआ. कंपनी बागवानी, हार्टीकल्चर और फसलों के उत्पादन को बढ़ाने जैसे काम करती है. इस कंपनी में कमलनाथ के दोनों बेटे बकुल नाथ और नकुल नाथ शामिल हैं. इस कंपनी का अथराइज्ड शेयर कैपिटल 1 करोड़, 25 लाख रुपए है.


 
2-स्पैन एग्रो प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड
ये कंपनी दिसंबर 1986 में इनकॉरपोरेट हुई थी. कंपनी फूड प्रोसेसिंग के बिजनेस में है. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के मुताबिक कंपनी फल, सब्जी, मछली और मीट के उत्पादन से लेकर संरक्षण तक के कारोबार से जुड़ी है. कंपनी का अथराइज्ड शेयर कैपिटल 40 लाख रुपए है. कमलनाथ के दोनों बेटे बकुल नाथ और नकुल नाथ इसके डायरेक्टर हैं.


 
3-ईएमसी स्टीलाल लिमिटेड
कोलकाता में कमलनाथ के परिवार की ये बहुत पुरानी कंपनी है. साल 1971 में इसका गठन हुआ था. इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में कमलनाथ के दोनों बेटे बकुल नाथ-कमल नाथ शामिल रहे हैं. इसकी अथराइज्ड शेयर कैपिटल 6 करोड़ 50 लाख रुपए है. फिलहाल इस कंपनी को दूसरी कंपनी से मर्ज कर दिया गया है. कंपनी लोहे से अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट बनाती थी.


 
4- ग्रीन वैली प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड ये कंपनी अक्टूबर 2006 में बनी. कंपनी के बोर्ड में बकुल नाथ और नकुल नाथ शामिल हैं. कंपनी बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करती है. इस कंपनी का अथराइज्ड शेयर कैपिटल 1 करोड़, 50 लाख रुपए है. कमलनाथ परिवार की ये कंपनी नई दिल्ली से काम करती है.


 
कमलनाथ के बेटों की शेयर होल्डिंग.
कमलनाथ के बेटों की शेयर होल्डिंग.


5- नीलकमल रीयलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नवंबर 2001 में गठित हुई. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में कमलनाथ के दोनों बेटे नकुल और बकुल शामिल हैं. ये कंपनी भी बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़ी है. सिविल इंजीनियरिंग की इस कंपनी की अथराइज्ड शेयर कैपिटल 1 करोड़ 25 लाख रुपए है.


6- शाका प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता से चलने वाली इस कंपनी का गठन साल 1990 में हुआ था. कमलनाथ परिवार की ये कंपनी बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करती है. इस कंपनी का संचालन भी उनके बेटे नकुल और बकुल करते हैं. कंपनी की अथराइज्ड शेयर कैपिटल 10 लाख रुपए है.


7- स्पैन लेज़र प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ये  कंपनी साल 1995 में बनी. कंपनी होटल के कारोबार में है. इस कंपनी में बकुल और नकुल शामिल हैं. कंपनी की अथराइज्ड शेयर कैपिटल 7 करोड़, 76 लाख रुपए है.


 
8-यूनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड इस कंपनी का गठन साल 2006 में हुआ था. ये कंपनी भी रियल इस्टेट के कारोबार से जुड़ी है. बिल्डिंग खऱीदना-बेचना भी इस कंपनी का काम रहा है. ज़मीन खरीदना-बेचना भी इसका काम रहा है. इस कंपनी को कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ और बकुल नाथ चलाते हैं. ये कंपनी कोलकाता से कामकाज चलाती है.


9- राबिंसन रीयलिटी प्राइवेट लिमिटेड इस कंपनी का गठन साल 2008 में हुआ. ये कंपनी भी यूनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड की तरह रीयल इस्टेट ब्रोकिंग का काम करती है. जमीन-बिल्डिंग खरीदना बेचना और डेवलप करना इसका काम है. इसकी अथराइज्ड शेयर कैपिटल 1 करोड़ रुपए है. ये कंपनी भी कोलकाता से कारोबार करती है.


10-इंटरनेशनल मैनेजमेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
इस कंपनी का गठन साल 2000 में हुआ था. ये कंपनी कंप्यूटर से जुड़े समाधान मुहैया कराती है. वेबसाइट बनाना, उनकी मेंटिनेंस आदि इसके काम हैं. इसकी अथराइज्ड शेयर कैपिटल 1 करोड़ रुपए है. इस कंपनी में कमलनाथ के दोनों बेटे नकुल नाथ और बकुल नाथ डायरेक्टर हैं.
11-स्पैन एयर प्राइवेट लिमिटेड
स्पैन एयर का एयरक्राफ्ट.
स्पैन एयर का एयरक्राफ्ट.


कमलनाथ परिवार की ये एक बड़ी कंपनी है. साल 1995 में इसने काम करना शुरू किया. कंपनी हेलीकॉप्टर और चापड़ किराए पर देती है. कंपनी ने भारत में शुरुआती दिनों में हॉकर 850एक्सपी और 900एक्सपी जैसे जेट विमानों की सेवाएं देनी शुरू की थीं. कंपनी की फ्लीट में दो इंजन वाले बेल 429 और सिंगल इंजन वाले बेल 407 जीएक्स हेलीकॉप्टर शामिल हैं. इस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नकुलनाथ शामिल हैं.


 
12- ग्रीनहिल प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड
ये कंपनी जून 1995 को गठित हुई. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में कमलनाथ के दोनों बेटे नकुल नाथ और बकुल नाथ शामिल हैं.  कंपनी की अथराइज्ड शेयर कैपिटल 2 लाख, 50 हजार रुपए है.


 
13- रामकांता प्रॉपर्टीज प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड इस कंपनी में बकुल नाथ और नकुल नाथ डायरेक्टर हैं. कंपनी का गठन साल 1990 में हुआ था. कंपनी रियल इस्टेट के कारोबार से जुड़ी है. इसकी अथराइज्ड शेयर कैपिटल 5 करोड़, 50 लाख रुपए है. कमलनाथ परिवार की ये कंपनी अपना कारोबार कोलकाता से चलाती है.


14- सेंचुरी ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड
ये कंपनी साल 2008 में बनाई गई. इस कंपनी का काम ट्रेडिंग से जुड़ा है. इसमें कमलनाथ के दोनों बेटे बकुल और नकुल डायरेक्टर हैं. इस कंपनी की अथराइज्ड शेयर कैपिटल 6 करोड़ रुपए है.


 
वो कंपनियां जो बंद हो गईं या विलय हो गया 1- शाका इस्टेट एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड इस कंपनी का गठन साल 1990 में हुआ था. ये रियल इस्टेट के कारोबार से जुड़ी थी. कंपनी प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री में शामिल थी. इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नकुल नाथ और बकुल नाथ शामिल थे. इसकी अथराइज्ड शेयर कैपिटल 5 लाख रुपए थी. कंपनी कोलकाता से अपना कारोबार चलाती थी.


2- इंटेंस मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड इस कंपनी को कमनाथ परिवार ने साल 2012 में बनाया था. लेकिन साल भार के अंदर ही इसका कारोबार बंद कर दिया गया. ये कंपनी टैक्स सलाह देने संबंधी काम से जुड़ी थी. इसकी अथराइज्ड शेयर कैपिटल 1 लाख रुपए थी.  इसका रजिस्टर्ड ऑफिस दिल्ली में थे.


 
IMT गाजि़याबाद के चेयरमैन हैं कमलनाथ 
गाजियाबाद का आईएमटी. कमलनाथ इसके चेयरमैन हैं. राजस्थान के नव नियुक्त उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने यहां पढ़ाई की है.
गाजियाबाद का आईएमटी. कमलनाथ इसके चेयरमैन हैं. राजस्थान के नव नियुक्त उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने यहां पढ़ाई की है.


कमलनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी यानी आईएमटी गाज़ियाबाद के चेयरमैन हैं. ये देश के प्रमुख बिजनेस स्कूलों में से एक है. इंस्टीट्यूट की नागपुर, हैदराबाद के अलावा दुबई में भी शाखाएं हैं. इस संस्थान की स्थापना कमलनाथ के पिता महेंद्रनाथ ने डॉक्टर के. नाथ पब्लिक ट्रस्ट के तहत साल 1980 में की थी. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी एनआईआरएफ ने साल 2018 में इसे 31वीं रैंक दी है. साल 2016 की बिजनेस टुडे 'बी-स्कूल' की रैंकिंग में इसे 23वीं रैंकिंग मिली थी. दिलचस्प ये है कि संस्थान के एल्युमिनी सचिन पायलट अब राजस्थान के उप मुख्यमंत्री होंगे. आईएमटी गाजि़याबाद में सचिन मैनेजमेंट की पढ़ाई करते थे. असल में दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से बीए ऑनर्स के बाद सचिन ने आईएमटी में एडमिशन लिया. यहां से आगे की पढ़ाई के सचिन अमेरिका के पेंनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के वार्टन स्कूल चले गए. आईएमटी में पढ़ाई करने वालों में फेमस गीतकार-लेखक प्रसून जोशी, फिल्म एक्टर मिनी माथुर के नाम भी शामिल हैं.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement