The Lallantop

डाक यूरोप: एक हज़ार साल पुरानी यंग 'स्लेव' लड़की से मुलाक़ात

किस्सा रोमन बाथ, स्लेव और इंसानों की खाल के जूतों का.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop

vivek 2  यूरोप. दूर. ठंडा. पराया. अतीत को खुरचें तो हम पर कब्जा करने वाला. और पीछे लौटें तो हमें मसालों की कीमत चुका अमीर करने वाला. मगर सांस्कृतिक रूप से हमेशा दूर दूर रहा.

लेकिन ये सब का सब पास्ट है, जो टेंस रहा. प्रेजेंट मजेदार है. आपको पूरे यूरोप में देसी मिल जाएंगे. हमें भी मिल गए. हमारे देसी. नाम विवेक आसरी. जर्मनी में रहते हैं. और उन्होंने वादा किया है कि यूरोप के किस्से-कहानियां, सियासत और समाज के खूब नजारे दिखाएंगे. हमें. आपको.

इस बार वो तस्वीरें लेकर आए हैं. और एक लड़की की उदासी भी. डाक यूरोप सीरीज में.  आज पढ़िए उसकी चौथी किस्त. 


बाद में मुझे लगा कि मुझे इस लड़की की फोटो नहीं खींचनी चाहिए थी

आजकल मैं अपने आपको तुर्रम खां फोटोग्राफर समझने लगा हूं. इसलिए जब वह सुंदर सी लड़की बैठी दिखी तो तुर्रम खां को एक शानदार फोटो नजर आई. अगेंस्ट द लाइट, हरा पानी और बैकग्राउंड में रोमन काल की इमारत. आहा... गजब दृश्य बनेगा. ऐसा सोचकर मैंने उससे तस्वीरें लेने की इजाजत ली. उसने कहा, जल्दी करो इससे पहले कि मैडम देख ले. मैंने जल्दी से उसकी तीन-चार तस्वीरें लीं. और तस्वीरें लेने के दौरान मैंने उसकी आंखों में एक अजीब सी उदासी देखी. जब मैंने उसे कहा कि पानी की ओर देखो, तो ऐसा लगा जैसे वह पानी की गहराई में जाकर उसके तल तक देख लेना चाहती है.

Advertisement
खुश इंसान पानी पर लहरों को देखता है, उनके साथ अठखेलियां करता है. और उदास इंसान गहराई में झांकता है, किसी तलाश में. किसी आस में.

IMG_2602 उस लड़की की उदासी ने पूरे माहौल को उदास कर दिया. मैंने उस खंडहर को एक बार फिर देखा. जिसे अब तक मैं इतिहास का शानदार झरोखा समझ रहा था, अचानक मुझे वक्त का एक गहरा गड्ढा नजर आने लगा जिसमें जाने कितनी जिंदगियों को फेंक दिया गया था. यह इंग्लैंड के शहर बाथ का मशहूर रोमन बाथ था. यानी वह जगह जहां शहर के अमीर गर्म पानी के चश्मे में नहाने, मौज-मस्ती करने और सामाजिकता निभाने आया करते थे. रोमन सम्राट सीजर भी यहां छुट्टियां मनाने आता था. बाथ शहर दरअसल रोमन साम्राज्य की एक चौकी था, सीमा पर बनी एक सैनिक चौकी. सैनिकों ने अपनी देवी का मंदिर भी बना लिया था. मंदिर बना तो पुजारी आए. पुजारी आए तो धन्ना सेठ आए. और धन्ना सेठों के साथ आए गुलाम. दास-दासियां. bath5 यह जो लड़की मेरे सामने बैठी थी, एक दासी की पोशाक में थी. मेरा उससे बातें करने का मन हुआ. मैंने कहा, बैठ जाऊं? उसने चोरी से इधर-उधर देखा और मुझे बैठने का इशारा करते हुए कहा, अभी मैडम नहीं है लेकिन मुझे जल्दी जाना होगा. उसने दूसरी बार मैडम का जिक्र किया था. इस बार मैं चौंका और तब समझा कि दरअसल वह रोमन काल की दासी की ही भूमिका में है. वह न सिर्फ कपड़ों से बल्कि मन से भी उस भूमिका को निभा रही है. यानी, मैं रोमन काल की एक दासी से बात कर रहा था. सच में. मैंने उससे उसकी जिंदगी के बारे में पूछा. उसने बताया कि जिंदगी अच्छी है, यहां. जन्मी थी पोंपई में. इटली का पोंपई जो बाथ से ढाई हजार किलोमीटर दूर था. इतनी दूर तक चली आई मालिकों के साथ. चार साल की थी जब उसे बेच दिया गया था. तब से चार बार बिक चुकी थी. लेकिन यह मैडम अच्छी है. उसका पूरा ख्याल रखती है. उसने मुझे अपने नए जूते भी दिखाए, जो उसकी मैडम ने उसे दिलाए थे. वाकई अच्छे जूते थे. चमड़े को मढ़कर बहुत मजबूत जूते बनाए गए थे. गहरे भूरे रंग के. ऐसा लग रहा था जैसे जानवर की खाल को पांव के चारों ओर लपेट लिया गया था. किस जानवर की खाल होगी ये? मैंने सोचा. फिर कुछ देर पहले देखा हुआ गिलोटिन याद आया, जहां अपराधियों, खासकर बागियों को काट डाला जाता था.
क्या यह इंसान की खाल हो सकती है?
इस भयानक ख्याल ने मुझे डरा दिया. मैंने उससे ना पूछना ही मुनासिब समझा. लेकिन वह चुप नहीं हुई थी. बोले जा रही थी. जैसे उसे बात करना अच्छा लग रहा हो. इससे मुझे लगा कि क्या इस दासी के अपने समाज में कोई बात करने वाला नहीं होगा. मतलब मैडम के अलावा उसका अपना कोई समाज होगा भी या नहीं? नहीं, क्योंकि दास आपस में ज्यादा मिल नहीं पाते. और यही वजह है कि वे कभी एकजुट भी नहीं हो पाते. मैंने उससे पूछा कि तुम लोग दास प्रथा का विरोध क्यों नहीं करते. इंसानों को बेचना, खरीदना क्या अच्छी बात है? उसने मुझे ऐसे देखा, मानो मैं किसी दूसरी दुनिया से आया हूं, मानो इंसानों को खरीदना-बेचना तो ऐसा कोई बुरा काम नहीं है. लेकिन जल्दी ही उसे मेरा भाव समझ आ गया. उसने बताया कि रोमन काल में क्रांति क्यों नहीं हुई. उसने समझाया कि दास एक दूसरे से ज्यादा मिलजुल नहीं पाते. इसलिए उनके संगठित होने का सवाल ही नहीं था. और फिर ये लोग पढ़े-लिखे भी नहीं थे. दासता को अपना भाग्य मानकर इन्होंने उसी के साथ जीना सीख लिया था. मैडम के दिलाए मढ़े हुए चमड़े के जूते उनकी सबसे बड़ी खुशी थे और खुश लोग तो क्रांति नहीं कर सकते. और फिर उसने मुझसे एक बात कही. एक ऐसी बात जिसने मुझे एक पल में 21वीं सदी के आजाद इंसानों से दास बना दिया. उसने कहा कि देखना भविष्य में भी दासता रहेगी. 1000 साल पुरानी उस लड़की ने कहा कि भविष्य में भी गुलामी रहेगी, बस उसके रूप बदल जाएंगे. आज धन्ना सेठ होते हैं जो हमें खरीदते हैं. तब कॉरपोरेट जैसा कुछ आ जाएगा जो इंसानों को गुलाम बनाकर उनसे काम कराया करेगा. जैसे आज हमें अपनी गुलामी का एहसास नहीं है, वैसे ही लोगों को तब भी अपनी गुलामी का एहसास नहीं होगा. bath6
एक हजार साल पुरानी लड़की से यह मुलाकात यहीं खत्म हो गई क्योंकि अब मैं पानी पर पड़ती रोशनी को नहीं देख पा रहा था, पानी के नीचे के अंधेरे में झांक रहा था.

डाक यूरोप: वो मर गया, जिसके शब्द मानवता का सर झुका देते थे

Advertisement
Advertisement