The Lallantop

गोविंदा वाली 'कुली नं . 1' की ख़ास बातें, जिसने फिल्म को सुप्पर-डुप्पर हिट बनाया था

ऐसा क्या था उस फिल्म में कि दोबारा वैसा करिश्मा दिखना मुश्किल लगता है?

post-main-image
1995 की सुपरहिट फिल्म का रीमेक आ रहा है. फोटो - ट्विटर
बॉलीवुड और रीमेक की लव स्टोरी नई नहीं है. कोई फिल्म आई. जिसकी कहानी दर्शकों को रट गई. गानों के बोल ऐसे कि तकिया कलाम बन गए. बस ऐसी ही फिल्म का कुछ सालों बाद रीमेक आ जाता है. पुराने फ्लेवर में नया तड़का लगाने की कोशिश. कभी परिणाम अच्छे, तो कभी निराशाजनक. 90 के दशक से ताल्लुक रखने वालों के लिए गोविंदा की कई फिल्में यादगार रही हैं. डायलॉग्स पर सीटी बजती थी और गानों पे कदम झूमते थे. कुछ ऐसा ही था गोविंदा की फिल्मों का जादू. अब उसी जादू को रीक्रिएट करने की कोशिश की जा रही है. उनकी एक फिल्म से. 1995 में आई 'कुली नं . 1'. डेविड धवन ने ही ये फिल्म बनाई थी. और अब वही इसका रीमेक बना रहें है. वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल जैसे कलाकारों के साथ.
पर आज हम इसके रीमेक पर बात नहीं करेंगे. ले जाएंगे आपको उस दौर में जब 'कुली न . 1' गोविंदा ठुमके लगाते थे. मुक्के बरसाते थे. बताएंगे 'कुली नं . 1' की खास बातें, जिन्होंने इसे इतनी बड़ी फिल्म बना दिया कि इसे फिर से बनाना पड़ गया.
गोविंदा और कादर खान ने उस दशक की बेस्ट फिल्में दी. फोटो - यूट्यूब
गोविंदा और कादर खान ने उस दशक की बेस्ट फिल्में दी. फोटो - यूट्यूब

1. गोविंदा और कादर खान की जुगलबंदी 
90 के दशक की फिल्मों का आलम ही अलग था. अगर फिल्म गोविंदा की हो तो लोग कादर खान को तलाशते थे. वहीं अगर कादर खान फिल्म में हैं, तो गोविंदा कहां है? ये शिकायत रहती थी. और ये खोजबीन लाजमी भी थी. दोनों ने साथ मिलकर फिल्में ही ऐसी दी. ऐसी फिल्में जिनका नाम लिए बिना 90 का दशक याद करना असंभव है. 'आंटी नं . 1', 'हीरो नं . 1', 'राजा बाबू', 'दूल्हे राजा', 'हसीना मान जाएगी' उनमें से कुछ यादगार फिल्में हैं. कभी बाप-बेटे बने तो कभी ससुर-दामाद. कभी एक दूसरे के साथ खड़े रहे, तो कभी आमने-सामने. पर काम ऐसा किया कि हर तबके का मनोरंजन किया. कादर खान के करियर में उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्में गोविंदा के साथ ही की.
फिल्म का सबसे पॉपुलर गाना, 'तुझे मिर्ची लगी तो'. फोटो - यूट्यूब
फिल्म का सबसे पॉपुलर गाना, 'तुझे मिर्ची लगी तो'. फोटो - यूट्यूब

2. गाने, जो अंताक्षरी की जान बने    कुमार सानु का तो वो दौर था ही. उसे कोई कैसे भूल सकता है. पर कुमार के रोमांटिक गानों को एनर्जी दी गोविंदा ने. इसी फिल्म का एक गाना, 'मैं तो रस्ते से जा रहा था, भेलपुरी खा रहा था'. ये सिर्फ गाना ना रहा. बल्कि, बच्चे-बच्चे का तकिया कलाम बन गया था. इस गाने का एक छोटा सा ट्रिवीया बताते हैं. इस गाने में एक जगह थिएटर का सीन है. उस थिएटर में फिल्म 'अंदाज अपना अपना' चल रही है. करिश्मा कपूर और शक्ति कपूर, ये दोनों उस फिल्म का हिस्सा थे. खुद गोविंदा ने 'अंदाज अपना अपना' में कैमियो किया था. इसी फिल्म का एक और गाना भी खासा फेमस रहा था, जिसे फिल्म के रीमेक में भी रखा गया है. गाना था 'हुस्न है सुहाना'.
3. गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी    गोविंदा ने अपने करियर में सबसे ज्यादा फिल्में दो अभिनेत्रियों के साथ की. रवीना टंडन और करिश्मा कपूर. इस फिल्म में उनके साथ करिश्मा कपूर थी. गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी दो चीजों की गारंटी देती थी. फिल्म का हिट होना और गानों का चार्टबस्टर बनना. 'राजा बाबू', 'साजन चले ससुराल', 'हीरो नं . 1', 'हसीना मान जाएगी', इस जोड़ी की यादगार फिल्मों में से हैं.
कादर खान और शक्ति कपूर की कॉमेडी लाजवाब थी. फोटो - यूट्यूब
कादर खान और शक्ति कपूर की कॉमेडी लाजवाब थी. फोटो - यूट्यूब

4. डेविड धवन का कमाल 
डेविड धवन और कादर खान करीबी दोस्त थे. दोनों ने कई फिल्मों पर साथ काम किया. गोविंदा भी इस जोड़ी का तीसरा पहिया बने. आगे चलकर डेविड और गोविंदा में खट-पट भी हुई. हालांकि, डेविड धवन की बेस्ट फिल्मों मे आपको गोविंदा और कादर खान मिलेंगे. गोविंदा ने अपने करिअर की 17 फिल्में डेविड के साथ की.
देखने लायक होगा कि वरुण धवन ये मैजिक फिर से क्रिएट कर पाएंगे या नहीं. इससे पहले उन्होंने अपने पिता डेविड धवन के साथ 'जुड़वा 2' भी की थी. फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले थे.