सीज़न 2 का नया मिशन श्रीकांत को चेन्नई ले जाता है. नए प्रदेश में श्रीकांत जब भी किसी मुसीबत में पड़ता है, एक ही नंबर डायल करता है. चेल्लम सर का. फिर चेल्लम सर अपने मोबाईल फोन से भरे बैग में से फोन निकालते हैं. उठाते हैं. फिर काट देते हैं. फिर दूसरा फोन निकालते हैं और पहले फोन पर आया नंबर डायल करते हैं. ऐसे हैं चेल्लम सर. ‘क्राइम पेट्रोल’ वाले अनूप सोनी के ‘सावधान रहिए, सतर्क रहिए’ ईजाद करने से पहले ही वो ऐसी ज़िंदगी जी रहे हैं. खैर, चेल्लम सर की तारीफ़ों में गीत गाने वाले हम अकेले नहीं. जनता में भी इनका तगड़ा क्रेज़ है. शो में इनके किरदार का स्क्रीन टाइम है करीब 15 मिनट का, फिर भी जनता ने इनपर एक-से-एक मीम बना डाले. उन्हीं में से कुछ आपको पढ़ाते हैं.
एक यूज़र ने लिखा,
भगवान को पता है कि गूगल बिना इंटरनेट के काम नहीं कर सकता. इसलिए उन्होंने चेल्लम सर को बनाया.
बच्चे गूगल करते हैं, लिजेंड ‘चेल्लम’ करते हैं.
किसी ने चेल्लम सर की फोटो लगाकर लिखा,
इकलौता इंसान जो कोरोना वायरस का सीक्रेट जानता है.
चेल्लम सर का बेटा भविष्य में कहेगा, ऐसी कोई इनफॉर्मेशन, नहीं जो बाबूजी के पास नहीं हो.
एक ने लिखा,
विकिपिडिया और गूगल चेल्लम सर से कहेंगे, ‘जब से तू मिला है, अपना तो आतंक ही खत्म हो गया है यार'.
बतौर एक्टर, उदय ने अपने करियर में करीब 20 फिल्मों में काम किया है. अगर आप सोचते हैं कि ‘द फैमिली मैन’ उनका पहला हिंदी प्रोजेक्ट है तो आप गलत हैं. 2013 में शूजित सरकार की फिल्म आई थी, ‘मद्रास कैफे’. उदय भी उस फिल्म का हिस्सा थे. उसके अलावा 2020 में आई सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बनी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ‘सीरियस मेन’ की कास्ट का भी वो हिस्सा थे.

'मद्रास कैफे' उनका पहला हिंदी प्रोजेक्ट था.
उदय की फिल्मोग्राफी में फिल्में भले ही कम हों, लेकिन क्रिटिकली अक्लेम्ड से लेकर बड़े बजट की फिल्म, सबको यहां जगह मिली है. 2016 में ‘थलाईवा’ रजनीकांत की फिल्म आई थी. ‘कबाली’. उदय इस कमर्शियल सक्सेसफुल फिल्म की कास्ट का हिस्सा थे. अब रही बात क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म की. तो वो कमी पूरी हुई थी 2013 में. ‘मूदार कूडम’ की रिलीज़ के साथ. फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी सीरीज़ में भी काम किया. 2013 से 2015 तक चले इस शो का नाम था ‘ऑफिस’. शो को विजय टेलिविज़न अवॉर्ड की अनेकों श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया. उदय के हिस्से फेवरेट सपोर्टिंग एक्टर मेल का अवॉर्ड आया.

रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' का भी हिस्सा थे.
‘द फैमिली मैन’ के बाद उदय अब एक तमिल थ्रिलर फिल्म में दिखाई देंगे. टाइटल है ‘वानंगमुदी’. बताया जा रहा है कि फिल्म 2022 में रिलीज़ की जाएगी.
चेल्लम सर महान हैं. सतर्क रहते हैं. पानी के अपव्यय पर श्रीकांत को डांटते हैं. बस यही उम्मीद है कि इस लीजेंड के दर्शन हमें आगे भी होंगे.