The Lallantop

सलमान ख़ान की वो फिल्म, जिसने क्रिकेट वर्ल्ड कप से टक्कर ली और जीत गई 

जिसमें पहले गोविंदा काम करने वाले थे. 

post-main-image
वर्ल्ड कप आ रहा है. और इसी बीच सलमान की फिल्म भी. 5 जून को 'भारत' रिलीज़ होगी. कोई ज़माना था जब वर्ल्ड कप के दौरान बॉलीवुड वाले फ़िल्में रिलीज़ करने से कतराते थे. इस दौरान अगर होती भी थीं तो छोटी-मोटी फ़िल्में ही रिलीज़ होती थीं. बड़े खिलाड़ी वर्ल्ड कप से कम्पीटीशन करने से घबराते थे. ऐसे में 1999 की गर्मियों में एक बड़े निर्देशक ने रिस्क लेने का फैसला किया. प्रड्यूसर ने भी साथ दिया. फिल्म रिलीज़ हुई और तमाम आशंकाओं को धता बताते हुए बंपर हिट हुई. फिल्म भी और गाने भी. BIWI no 1 फिल्म का नाम था 'बीवी नंबर वन'. डायरेक्टर थे डेविड धवन. और हीरो गोविंदा नहीं सलमान ख़ान थे. 'बीवी नंबर वन' 28 मई 1999 को रिलीज़ हुई थी.फिल्म की स्टारकास्ट थी, सलमान खान, करिश्मा कपूर, सुष्मिता सेन, अनिल कपूर और तब्बू. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बनी इस फिल्म में 'सैफ़ अली खान' स्पेशल अपीयरेंस में नज़र आए थे. मज़ेदार किस्सा ये किस्सा डेविड ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था. वो ‘लल्ली धवन’ (करूणा धवन) को सोच के बीवी नंबर 1 बना रहे थे. लल्ली उनकी बीवी है. फिल्म की हीरोइन करिश्मा कपूर अपने बच्चों को होमवर्क कराने में बिज़ी होती हैं. वहीं सलमान का सुष्मिता के साथ अफेयर चल रहा होता है. डेविड ने कहा कि फ़िल्म की लाइनें मैनें लल्ली से ही ली हैं. जिसमें करिश्मा का किरदार बिल्कुल लल्ली की तरह है. उनकी पहली प्रायोरिटी उनके बच्चें ही हैं. वहीं लल्ली ने मज़ाक करते हुए कहा, 'इसका मतलब पक्का है कि तुम्हारा भी अफेयर चल रहा होगा. जब मैं रोहित और वरूण को होमवर्क कराती थी'. इससे पहले डेविड कुछ कहते, सलमान ने बीच में बोलते हुए कहा, 'लल्ली तुम शायद जानती ही नहीं हो. ये बहुत छुपे रुस्तम है.' लल्ली का जवाब था, "मुझे लगता है कि अंधेरे में रहना ज़्यादा बेहतर है. बजाय इसके कि मैं अपनी शांति भंग करूं. श़क केवल आपको पागल बनाता है. एक चक्कर को टालने के लिए फिर आप सब कुछ करते हैं. जब डेविड को लगा सलमान का काम करने में मन नहीं है डेविड की सलमान के साथ पहली फ़िल्म थी 'जुड़वा'. जब वो लोग 'बीवी नंबर वन' कर रहे थे तो डेविड को लगा उनका काम में मन नहीं है. शॉट देता है, कोने में बैठ जाता है. बकौल डेविड, "मैंने साजिद को बोला, मुझे डर लग रहा है. क्या कर रहा है ये?" साजिद ने बोला हल्के में मत ले. करता ही करता है ये. डेविड ने आगे कहा कि मैंने खुद देखा कि स्क्रीन पर उसकी प्रेज़ेंस बहुत स्ट्राँग है. और वो सब जानता है. सलीम साहब का बेटा है. राइटिंग सब मालूम है उसको. उसकी एक सबसे अच्छी आदत लगती है मुझे. वो जैसी लाइंस लिखीं होती हैं वैसी नहीं बोलेगा. वो लाइन ऐसे बोलता है जो बिल्कुल नई लगे. वो बहुत ही ईज़ी एक्टर है. ये उन एक्टर्स में से है जिसमें ठहराव है. उसके अंदर का करिश्मा तो हम सबने देखा ही है. BiWi No 1 anil Kapooer जब अनिल कपूर को सबने कहा सपोर्टिंग रोल क्यों कर रहे हो? एक इंटरव्यू में अनिल कपूर ने बताया था कि उन्हें कैसे लोग बिना इंटरनेट के ट्रोल करते थे उस वक़्त. उन्होंने कहा, "मैंने 'ताल' और 'बीवी नंबर वन' एक ही टाइम पर की थी. दोनों ही मेरी ज़िंदगी का टर्निंग पॉइंट रहीं. जब मैंने दोनों फ़िल्में साइन की तब सब चाहते थे कि मैं 'ताल' में अक्षय खन्ना का रोल अदा करूं और 'बीवी नंबर वन' में सलमान का. तब मैंने सबसे कहा कि मुझे एक ट्रांजिशन करना है अपने रोल में. मुझे अच्छे कैरेक्टर्स करने हैं ना कि लीड रोल. मैंने ये सोचा कि इससे पहले वो मुझसे पूछे तुम्हें कौन सा रोल करना है, मैं खुद ही डिसाइड करके बता दूं. इसीलिए मैंने ये दो फ़िल्में करने का डिसीजन लिया. मुझे ये कैरेक्टर्स बेहद पसंद आए थे. उसी वक़्त मैंने लीड रोल के लिए एक बड़ी फ़िल्म मेकर की फ़िल्म साइन की थी. पर जब वो लेडी फ़िल्म देखने आईं तो उन्हें बड़ा गुस्सा आया. उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि मैं तुमसे बहुत गुस्सा हूं. जब मैं तुम्हें लीड रोल के लिए ले रहीं हूं तो तुम सलमान के साथ सपोर्टिंग रोल क्यों कर रहे हो? मैंने उनसे कहा सुनो, अगर आज से 15 या 20 साल पहले की बात होती, जब मैं नया आया था, तब की बात अलग थी. तब इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए मुझे लीड रोल करने की जरूरत थी. अब मैं अच्छे कैरेक्टर्स की तलाश करता हूं ना कि लीड रोल की." असल में इन लोगों के साथ बननी थी फिल्म इस फिल्म के लिए बहुत से एक्टर्स डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे. जैसे सलमान की जगह गोविंदा. डेविड धवन की नंबर वन सीरीज की ज्यादातर फ़िल्में गोविंदा ने ही की है. जैसे 'हीरो नंबर वन', 'कुली नंबर वन', 'जोड़ी नंबर वन'. इसी तरह तब्बू का रोल पहले रंभा करने वाली थीं. यहीं नहीं अनिल कपूर का रोल भी पहले संजय दत्त को ऑफर हुआ था. इसके अलावा सैफ अली ख़ान इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस में नज़र आए थे. बाद में वो रोल बॉबी देओल ने किया. कुछ फेमस डायलॉग फिल्म के डायलॉग्स रूमी जाफरी ने लिखे थे. कुछ तो बहुत हिट हुए. जैसे,
# तुम्हारा चांद, चांद निकलने से पहले घर पहुंच जाएगा. # अरे मैं कोई अवतार हूं क्या जो बिना मां के पैदा हुआ हूं. # प्रेमिका बनना बहुत आसान है, बीवी बनना उतना ही मुश्किल. # एक पत्नी के लिए इससे बड़ा थप्पड़ क्या हो सकता है कि, उसका पति उसके लिए सौतन ले आए.
जाते-जाते वो गाना सुनते जाइए जिसने सुष्मिता सेन को करोड़ों दिलों की धड़कन बनाया: