The Lallantop

भोजपुरी गानों ने जियो सिम की बैंड बजा दी है

ये सिंगर कह रहा है कि मेरा गाना स्टोर वाले भी बजाते हैं, लेकिन जियो सिम नहीं दे रहे.

post-main-image
ये तो बहुत सुना होगा कि जियो हो बिहार के लाला... और अब जियो, जियो हो रिया है. जियो मतलब रिलायंस जियो. लोग परेशान हैं जियो के लिए. गाज़ियाबाद में तो लोगों ने ब्लड डोनेट कर डाला था ताकि जियो सिम मिल जाए. स्थिति तो ये हो गई है कि गांवों और छोटे शहरों में क्रिकेट टूर्नामेंट के विनर को भी अवार्ड में जियो सिम मिलने लगा है. हद तो तब हो गई जब एक लड़के का उसकी गर्ल फ्रेंड के साथ ब्रेक-अप सिर्फ इसलिए हो गया क्योंकि लड़के के पास जियो का सिम नहीं था. सो सैड यार. मल्लब अब जियो सिम आ गया, तो कुछ भी करोगे तुम लोग. खैर जाने भी दो. अब जियो सिम पर मोर्चा संभाला है भोजपुरी गायकों ने. और भरभरा के निकाल दिहिस है 10 से भी ज्यादा गानें. और ऐसे-ऐसे गाने निकालिस हैं कि मुकेश अंबानी सुन लें तो अफसोस करने लगेंगे कि लॉन्च न ही किया होता तो अच्छा था. इन गानों को जरा आप भी देख ल्यो !! पहला गाना है “जियो सिम लवर के”. गाना सुनकर आपका मिजाज दुरुस्त हो जावेगा. गाना बहुत ही ज्यदा डबल मीनिंग वाला है. गाने के बोल कुछ इस तरह के हैं.
गोरी चलेली मोबाइल में दूगो सिम भर के एयरटेल घर के त जियो सिम लवर के ऑन लाइन रखेली हरदम मोबाइल थ्री जी और फोर जी में रहे उझराइल लवर से रोज बाती करे ई लव चव दिनभर इनका टाइम मिले बा जब जब एयरटेल घर के त जियो सिम लवर के
https://www.youtube.com/watch?v=efKbsNSJ7qE दूसरा गाना तो पहले गाने से भी भयंकर है. गाना है “भूतवा जियो के सिम मांगे”. जिसमें ससुरा भूत से एक तांत्रिक बाबा पूछ रहे हैं कि तुमको का चाहिए. तो भूत टप से बोलता है कि, “हमरा मोबाइल चाही जियो वाला”. और गाने के लास्ट में बाबा उस भूत को एक जियो सिम वाला फोर जी मोबाइल देकर पीछा छुड़ाता है. क्लिक करो और मिल लो भूतवे से.   ओह माय गॉड क्या गाना है
भूत भईले बा नया युग के मांगेला फोर जी मोबाइल हो रई चुरेलिया तोरा की चाही जियो जियो जियो जियो
https://www.youtube.com/watch?v=6BFfjDnGGBY तीसरा गाना है ‘जियो के सिम का ऑफर आईल’. इसके लिरिक्स में तो मुकेश अंबानी और नरेंद्र मोदी सब का जिक्र है. मल्लब कि गायक करेंट अफेयर की अच्छी जानकारी रखता है.
योजना मुकेश अंबानी के, आइल बा एकदम फ्री हो नेट चलैहा एसएमएस करियह, लागे न रूपी हो जियो के कमाल हो, जियो के कमाल हो
https://www.youtube.com/watch?v=Fr4CUUQQd-A जब हमने इसके एक सिंगर अभय सिंह ‘बटुक’ से बात की तो उन्होंने बताया कि, “हमको खुदे अभी तक जियो का सिम नहीं मिला है. हम पिछले महीने ही जियो सिम के स्टोर पर गए थे तो हमको एक ठो टोकन दिया. और बोला कि 20 दिन बाद आइएगा सिम कार्ड लेने. पर सिम अभी तक हमको नहीं मिला. जाते हैं तो कहता है कि अब अगले महीने आना. तभी हमको आइडिया आया कि गाना बनाएं. इसलिए भूत वाला गाना बनाया. जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं. मेरा गाना तो जियो सिम स्टोर वाला भी बजाते हैं. पर हमको जियो का सिम नहीं दे रहे हैं.” तो भैया ये तीनों गाने देख कर कैसा लगा. जिनके पास सिम है वो ऐसे शो ऑफ कर रहे है जैसे पकिस्तान कह रहा हो, मेरे पास परमाणु बम है. स्याला भूत को भी जियो सिम चाहिए. हसबेंड को चीट करना है उसके लिए भी जियो सिम चाहिए. हद हो गई बैंजो..बजाओ. खैर ये तो पता चल रहा है कि जियो सिम के लिए जुगाड़ फिट किए जा रहे हैं. कोई गाना बना रहा है तो कोई इसमें सिनिमा बना रहा है. लगे रहो मुन्ना भाई की तरह, क्या पता उनकी डिग्री की तरह जियो सिम मिल ही जाए.

ये स्टोरी द लल्लनटॉप से जुड़े आदित्य प्रकाश ने की है.