लल्लनटॉप के खास शो, ‘बैठकी’ में इस बार हमारे मेहमान हैं अपने रैप के लिए मशहूर Branded Fouji, जिसने अपने संघर्ष को रैप में बदल दिया. कभी मज़दूर के रूप में काम किया, फिर भारतीय फौज को जॉइन किया और अब सोशल मीडिया पर वायरल रैपर बनकर उभरे हैं. अभिनव पाण्डेय के साथ इस मजेदार इस बातचीत में वे बताते हैं कि, कैसे संगीत उनकी पहचान बनी, और क्या एहसास होता है जब Sunidhi Chauhan, Badshah, Vishal Dadlani और Shikhar Dhawan जैसे बड़े नाम उनके काम की तारीफ करते हैं. साथ ही उन्होंने अपने वायरल रैप ट्रैक्स के पीछे की सच्ची कहानी और उन पंच लाइंस में छिपे जज़्बात भी साझा किए. इस मजेदार बातचीत को सुनने के लिए देखिए बैठकी का ये एपिसोड.
बैठकी: ब्रांडेड फौजी ने लल्लनटॉप न्यूजरूम में रैप सुनाया, सुनकर सब चहक पड़े
Branded Fouji सोशल मीडिया पर अपने वायरल रैप के लिए मशहूर हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement