The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

10 बातें उस हीरो की जिसने दो बार भारत को चैंपियन महसूस कराया

आज सुशील का जन्मदिन है.

post-main-image
पहलवानों के बीच लड़ाई में जूनियर नेशनल चैंपियन रहे पहलवान की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस की FIR में ओलिंपियन सुशील कुमार का भी नाम है. (फाइल फोटो)
सुशील कुमार सोलंकी. मैं, आप और पूरी दुनिया इन्हें पहलवान सुशील कुमार के नाम से जानती है. देश के लिए बैक टू बैक ओलंपिक मेडल लाने वाला ये सितारा हमेशा सुर्खियों में रहा है. कभी खेल को लेकर तो कभी एमटीवी के शो रोडीज में लोगों को देशभक्ति सिखाने को लेकर. नज़फगढ़ इलाके के एक छोटे से गांव बापरोला का ये लड़का, अपनी मेहनत के दम पर गांव के अखाड़े से निकलकर देश-विदेश के रिंग तक पहुंचा. 26 मई को इस देशी हीरो का हैप्पी बर्थडे होता है. sushil kumar तो आइए पहलवान सुशील कुमार की लाइफ के बारे में आपको कुछ बता देते हैं: 1# सुशील कुमार को पहलवानी के लिए उनके चचेरे भाई संदीप ने एनकरेज किया था. जो कि खुद पहलवानी में एरिया के विनर थे. 14 साल की उम्र में सुशील ने पहलवानी की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. वो भी ठेठ देशी अंदाज में यानी अखाड़े में. 2# सुशील के पापा दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में बस ड्राइवर थे. जाहिर सी बात है कि आर्थिक कंडीशन बेहद खराब थी. फिर सुशील के पापा ने उन्हें उनको इस फील्ड में आगे बढ़ाया. जब सुशील छत्रपाल स्टेडियम में कुश्ती की प्रैक्टिस करते थे. तब उनके घरवाले घर से घी, दूध और घर से बना खाना भेजते थे. 3# सुशील हमेशा से बेहद सिंपल और शर्मीले स्वभाव के रहे हैं. उनके इसी नेचर की वजह से 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम में इनको 'मोस्ट पॉपुलर एथलीट' चुना गया था. 4# लोगों के बीच एक ये मिथ है कि वेजीटेरियन शरीर से कमजोर होते हैं. लेकिन सुशील उस मिथ को तोड़ते हैं. 2008 बीजिंग ओलंपिक में सुशील ने सिर्फ मां द्वारा भेजी गई घी, दूध और सब्जियों खाकर सर्वाइव किया था. और न सिर्फ सर्वाइव किया था बल्कि जीता भी था. सुशील पेटा के लिए कैंपेन भी कर चुके हैं. 5# सचिन तेंदुलकर की तरह ही सुशील उसूल के बहुत पक्के हैं. 2012 में एक मशहूर लिकर ब्रांड का ऐड करने से मना कर दिया था. क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि देश के यूथ इस ऐड को देखकर मिसगाइड हों. 6# सुशील देश के लिए 2 बार ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं. साथ ही देश में खेल के लिए मिलनेवाला सबसे बड़ा अवॉर्ड राजीव गांधी खेल रत्न जीतने वाले पहले पहलवान भी. 7# 2008 में बीजिंग ओलंपिक मुकाबले में सुशील ने पहला राउंड जीता लेकिन दूसरे राउंड में लियोनिद स्पिरिदोनोव ने वापसी कर ली. तीसरे राउंड में दोनों में से कोई भी पहलवान स्कोर नहीं कर पाया. जिसके बाद टॉस किया गया और लियोनिद ने टॉस जीत लिया. लेकिन मुकाबला सुशील ने जीत लिया. अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में ये पहला मौका था, जब टाईब्रेकर में टॉस हारने के बाद किसी भारतीय पहलवान ने मुकाबला जीत लिया हो. 8# सुशील कुमार ने 2011 में सावी सोलंकी से शादी की. जो उनकी गुरु महाबली सतपाल की बेटी हैंं. महाबली सतपाल भारत में कुश्ती की दुनिया में काफी फेमस नाम है. सुशील और सावी के दो जुड़वां बेटे हैं. 9# सुशील कुश्ती के अलावा फुटबॉल के दीवाने हैं. लियोनल मेसी इनके फेवरेट खिलाड़ी हैं. एक इंटरव्यू में सुशील ने बताया था कि फुटबॉल उन्हें पसंद था लेकिन जब टीवी पर हिंदी में ये दिखाया जाने लगा, तब इन्होंने फुटबॉल को समझा. 10# सुशील कुमार ने अपने करियर में दर्जनों मेडल्स जीते हैं.
ये भी पढ़ें:

सुशील भाई, पहलवानी का हर फैसला पहलवानी से नहीं होता

मोदी के 3 साल: उनको अगला पीएम बना सकती हैं ये 5 उपलब्धियां

मोदी के 3 साल: उनको अगला पीएम बना सकती हैं ये 5 उपलब्धियां