The Lallantop
Logo

समय रैना की गालियों से इतर कॉमेडी और इसका इतिहास क्या है? जान लीजिए

यूट्यूबर रणबीर अलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) और कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) इंडियाज गॉट लेटेंट में किए गए एक आपत्तिजनक कॉमेंट के बाद से चर्चा में हैं. उनके साथ ही कॉमेडी विधा को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं.

यूट्यूबर रणबीर अलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना से जुड़े विवाद के बाद से कॉमेडी लगातार बहस के केंद्र में है. कॉमेडी के इतिहास से लेकर अब तक के सफर पर बात हो रही है. डार्क कॉमेडी जॉनर पर भी लोग अपनी राय दे रहे हैं. कॉमेडी के एक विधा के तौर पर शुरुआत ग्रीस से मानी जाती है. और अरस्तु को इसका जनक माना जाता है. पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.