यूट्यूबर रणबीर अलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना से जुड़े विवाद के बाद से कॉमेडी लगातार बहस के केंद्र में है. कॉमेडी के इतिहास से लेकर अब तक के सफर पर बात हो रही है. डार्क कॉमेडी जॉनर पर भी लोग अपनी राय दे रहे हैं. कॉमेडी के एक विधा के तौर पर शुरुआत ग्रीस से मानी जाती है. और अरस्तु को इसका जनक माना जाता है. पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.