हाल ही परेश रावल ने खुलासा किया था कि खुद का यूरीन पीने से उन्हें काफी फायदा हुआ था. इस बार के तारीख़ के एपिसोड में यूरीन पीने की प्रथा इसके इतिहास, उद्देश्य और फायदों के बारे में चर्चा की गई है. मनुष्यों द्वारा अपना यूरीन पीने का इतिहास काफी पुराना है. रोमन लेखक प्लिनी द एल्डर ने पहली शताब्दी में इसके फायदों का ज़िक्र किया था. उन्होंने कहा था कि ब्रह्मचारी लड़कों के यूरीन से सकारात्मक गुण सामने आते हैं. जादू और प्रायोगिक विज्ञान पर चर्चा करने वाली लिन थोर्नडाइक की पुस्तक में भी इसका प्रमाण दिया गया है. इसके बारे में और जानने के लिए देखें वीडियो.