इस वीडियो में हम आपको झारखंड के गिरिडीह स्थित सलूजा गोल्ड प्लांट में लेकर जाएंगे. यहां हम जानेंगे कि कैसे लोहे से एक मजबूत और टिकाऊ आयरन रॉड बनाई जाती है.भट्टी से लेकर रोलिंग मिल तक मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस के हर स्टेप को डिटेल में जानिए. इस वीडियो में हमने सलूजा स्टील के संस्थापक अमरजीत सिंह सलूजा से भी बात की. उन्होंने 850 करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा करने की अपनी इंस्पायरिंग जर्नी को शेयर किया.
लोहे से TMT सरिया बनने की पूरी प्रक्रिया
भट्टी से लेकर रोलिंग मिल तक मैनुफैक्चरिंग प्रोसेस के हर स्टेप को इस वीडियो में डिटेल से दिखाया गया है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)



















.webp)

