The Lallantop
Logo

मोहन भागवत ने कम से कम 3 बच्चे पैदा करने की बात कही, बोले- नहीं तो विलुप्त हो जाओगे

मोहन भागवत महाराष्ट्र के नागपुर में ‘कठाले कुलसम्मेलन’ नाम के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने मराठी भाषा में तीन बच्चे पैदा करने की बातें कही.

Advertisement

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या को लेकर बयान दिया है. उन्होंने ‘जनसंख्या में गिरावट’ पर चिंता जताई है. उन्होंने मॉडर्न पॉपुलेशन साइंस के हवाले से बताया है कि जब किसी समाज की जनसंख्या वृद्धि दर (प्रजनन दर) 2.1 से नीचे चली जाती है, तो वो समाज धरती से विलुप्त हो जाता है. इस तरह से कई भाषाएं और समाज ख़त्म हो गए. वहीं, RSS प्रमुख के बयान को लेकर विपक्षी पार्टियों ने उन पर हमला बोला है. मोहन भागवत के मुताबिक़ 2 से ज्यादा बच्चे होने चाहिए. फिर ये भी कहा कि कम से कम एक परिवार में तीन बच्चे तो होने ही चाहिए. ये संख्या महत्वपूर्ण है, क्योंकि समाज को ज़िंदा रहना है. मोहन भागवत महाराष्ट्र के नागपुर में ‘कठाले कुलसम्मेलन’ नाम के कार्यक्रम में पहुंचे थे. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement