The Lallantop
Logo

राधिका यादव की बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका सिंह ने कौन से राज खोले?

हिमांशिका ने Instagram पर दो वीडियो पोस्ट किए हैं. इसमें वह दावा करती नजर आ रही हैं कि राधिका के परिवार को उसकी हर चीज से दिक्कत थी.

Advertisement

राधिका को घर में बहुत ज्यादा घुटन महसूस होती थी. यह कहना है राधिका यादव की एक दोस्त हिमांशिका सिंह का. हिमांशिका ने Instagram पर दो वीडियो पोस्ट किए हैं. इसमें वह दावा करती नजर आ रही हैं कि राधिका के परिवार को उसकी हर चीज से दिक्कत थी. मसलन वह घर से कब निकलेगी. कब वापस आएगी. यह सब पहले से तय होता था. हिमांशिका इसी वीडियो में आगे बताती हैं कि पिछले 10 दिनों में राधिका की जिंदगी में बहुत कुछ गड़बड़ हुआ था. सब कुछ खराब चल रहा था. उसने बस 'गिव अप' कर दिया. उसने अपने परिवार से कहा था कि तुम लोग जैसा कहोगे, मैं वैसा करने को तैयार हूं. देखें वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement