The Lallantop
Logo

IPS बने, पर पोस्टिंग के पहले दिन ही दुखद मौत

हादसा तब हुआ जब IPS Harsh Bardhan Singh अपनी पहली पोस्टिंग की लोकेशन पर जा रहे थे.

कर्नाटक से एक बेहद मार्मिक खबर आई है. यहां Karnataka Cadre के Probationary IPS Harsh Bardhan Singh की पोस्टिंग के पहले दिन ही मौत हो गई. ये हादसा तब हुआ जब IPS Harsh Bardhan Singh अपनी पहली पोस्टिंग की लोकेशन पर जा रहे थे. रास्ते में ही उनका एक्सीडेंट हो गया. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.