The Lallantop

Indigo फ्लाइट में शख्स को पैनिक अटैक आया, दूसरे यात्री ने थप्पड़ मार दिया, बोला- 'प्रॉब्लम कर रहा है'

वीडियो में दो केबिन क्रू मेंबर्स उस व्यक्ति की मदद करते और उसे विमान से बाहर निकलने में मदद करते नजर आ रहे हैं. इसी वक्त किनारे की सीट पर बैठे एक यात्री ने उसे थप्पड़ मार दिया.

Advertisement
post-main-image
एयरलाइन ने बयान में बताया कि क्रू ने SOP के अनुसार काम किया. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

Indigo के एक विमान में पैनिक अटैक आना एक यात्री के लिए अपमान का विषय बन गया. एक दूसरे यात्री ने उसकी हालत पर सहानुभूति दिखाने के बजाय उसे थप्पड़ मार दिया. हालांकि एयरलाइन ने थप्पड़ मारने वाले पैसेंजर को विमान से बाहर निकलने को कहा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement

ये घटना 1 अगस्त को मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में हुई. वीडियो में दो केबिन क्रू मेंबर्स पीड़ित की मदद करते और उसे विमान से बाहर निकलने में मदद करते नजर आ रहे हैं. इसी वक्त किनारे की सीट पर बैठे एक यात्री ने अचानक उसे जोर से थप्पड़ मार दिया. इस पर फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा,

"सर, कृपया ऐसा न करें."

Advertisement

वीडियो रिकॉर्ड कर रहे व्यक्ति ने भी विरोध करते हुए कहा,

"तुमने उसे क्यों मारा?"

इस पर थप्पड़ मारने वाले शख्स ने जवाब दिया,

Advertisement

"उसकी वजह से हमें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है."

विमान में बैठे एक अन्य पैसेंजर ने कहा,

"हां, हम सभी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप उसे मारेंगे."

शख्स ने फिर क्रू से उस व्यक्ति के लिए पानी लाने को कहा. वो बोले,

"उसे पैनिक अटैक आया है. कृपया उसके लिए पानी ले आएं."

विमान के उतरने के बाद, इस घटना की शिकायत एयरपोर्ट अथॉरिटी से की गई. इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं और यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो ने कहा,

"हमें अपनी एक फ्लाइट में हुई मारपीट की घटना की जानकारी मिली है. इस तरह का अनियंत्रित व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम अपने यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा और सम्मान से समझौता करने वाली किसी भी कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं."

एयरलाइन ने बयान में बताया कि क्रू ने SOP के अनुसार काम किया. संबंधित व्यक्ति की सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया. प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी संबंधित एजेंसियों को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. मामले की जांच जारी है.

वीडियो: यात्रियों से भरी फ्लाइट ने मांगी लैंडिंग की इजाजत, पाकिस्तान ने अपना असली चेहरा दिखा दिया

Advertisement