The Lallantop
Logo

Mahakumbh Stampede: झूंसी में मची भगदड़ पर DIG वैभव कृष्ण ने क्या बताया?

संगम किनारे मची भगदड़ के कुछ ही घंटों बाद एक और भगदड़ हुई.

Advertisement

29 जनवरी को तड़के करीब दो बजे महाकुंभ में संगम किनारे भगदड़ मच गई. लेकिन इसी घटना के कुछ ही घंटों बाद एक और भगदड़ हुई. यह घटना झूंसी में हुई है. जो संगम नोज वाली जगह से सिर्फ 2 किलोमीटर दूर है. लल्लनटॉप के अभिनव पाण्डेय और मोहन कनोजिया की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में इस भगदड़ में हुई भयावहता का खुलासा हुआ है. लल्लनटॉप की टीम ने इस घटना पर DIG (महाकुंभ) वैभव कृष्ण से बात की. उन्होंने झूंसी में हुई घटना पर जो जवाब दिया वो चौंकाने वाला है. देखें वीडियो.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement