The Lallantop

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, शव पर इतना रोई वीडियो वायरल हो गया

UP Wife Killed Husband: मृतक महेश की पत्नी पूजा का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो महेश के डेडबॉडी के सामने रोती नजर आई. लेकिन बाद में पुलिस ने मृतक महेश की पत्नी पूजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान पूजा का गांव के ही जय प्रकाश के साथ ‘संबंध’ होने की बात सामने आई.

Advertisement
post-main-image
पूजा और उसके 'प्रेमी' जयप्रकाश को गिरफ्तार किया गया है. (फोटो- आजतक)
author-image
नितिन कुमार श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक पत्नी ने कथित तौर पर प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. दिलचस्प बात ये रही कि घटना के बाद पत्नी, पति के डेडबॉडी के सामने रोती नजर आई. हालांकि, पुलिस की जांच में उसके मोबाइल के कॉल डेटा रिकॉर्ड और सर्विलांस से पूरा सच खुल गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटना सुल्तानपुर के चांदा थाना क्षेत्र की है. गुरुवार, 4 सितंबर को किंदीपुर बाजार में 38 साल के महेश का शव मिला. मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद जांच के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गईं. इस बीच, मृतक महेश की पत्नी पूजा का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वो महेश की डेडबॉडी के सामने रोती नजर आई.

मृतक महेश की भाभी उर्मिला ने आजतक को बताया कि 3 सितंबर को उनका देवर काम करने गया था. पत्नी पूजा के मुताबिक, काम से लौटने के बाद वो शाम को मछली लेने बाजार गए थे. लेकिन काफी देर तक नहीं लौटे. जब समय ज्यादा हो गया, तो उन्हें ढूंढना शुरू किया गया. अगली सुबह उनका शव मिला.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान पूजा की कॉल डेटा रिकॉर्ड खंगाला. पता चला कि उसकी फोन पर जयप्रकाश नाम के एक शख्स से कई बार बातचीत हुई थी. इसके बाद जयप्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसने बताया कि बुधवार, 3 सितंबर को उसने पहले महेश को जमकर शराब पिलाई. फिर जब उन्हें बहुत ज्यादा नशा हो गया, तब पूजा को बुलाकर उनकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- 13वीं मंजिल से गिरकर मां-बेटे की जान गई, हत्या या सुसाइड में उलझी गुत्थी

Advertisement

इसके बाद, पुलिस ने मृतक महेश की पत्नी पूजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान पूजा का गांव के ही जयप्रकाश के साथ ‘संबंध’ होने की बात सामने आई. पुलिस ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं. आगे की जांच की जा रही है.

बताते चलें कि मृतक महेश कुमार लुधियाना में मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहे थे. इस साल की शुरुआत में ही वो घर लौटे थे.

वीडियो: दलित-विकलांग युवती से 'गैंगरेप' हुआ, कुछ दिनों बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली

Advertisement