The Lallantop

'हमने भारत को खो दिया', डॉनल्ड ट्रंप ने चीन को बताया 'गहरा अंधेरा'

डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सोशल ट्रुथ पर लिखा कि चीन के अंधेरे में अमेरिका ने भारत के साथ रूस को खो दिया है.

Advertisement
post-main-image
ट्रुथ सोशल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पोस्ट में ये बात कही. (फोटो- X)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को लगता है कि उन्होंने भारत को खो दिया है. उनके इस बयान के पीछे भावुकता है या कोई नई साजिश, ये तो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा. लेकिन फिलहाल ट्रंप की नई बात ने उन्हीं की टैरिफ वॉर को दिलचस्प बना दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शुक्रवार, 5 सितंबर को डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सोशल ट्रुथ पर लिखा कि चीन के अंधेरे में अमेरिका ने भारत के साथ रूस को खो दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा,

“ऐसा लगता है हमने भारत और रूस को चीन के गहरे अंधकार में खो दिया है. मैं उनके लंबे और समृद्ध भविष्य की कामना करता हूं!”

Advertisement

बता दें कि ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदने का आरोप लगाते हुए 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. वहीं चीन पर 145 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. बाद में इसे कम कर दिया गया और बीजिंग के साथ एक समझौता भी हुआ. इसके तहत चीन के सामान पर टैरिफ 145 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया था. वहीं अमेरिका के सामानों पर चीनी टैरिफ 125 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया था.

पुतिन ने ट्रंप को घेरा

वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत और चीन पर दबाव बनाने के प्रयास को लेकर ट्रंप पर निशाना साधा. पुतिन ने कहा कि भारत और चीन जैसी शक्तिशाली अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं पर दबाव बनाना ऐसे साझेदारों के साथ व्यवहार करने का सही तरीका नहीं है. चीन की परेड में भाग लेने आए पुतिन ने मीडिया से कहा,

Advertisement

"जब कोई आपसे कहता है कि वो आपको दंडित करने जा रहे हैं, तो आपको उन देशों, उन बड़े नेताओं के बारे में सोचना होगा. उन देशों के इतिहास में भी कठिन दौर रहे हैं, वो प्रतिक्रिया देंगे."

रूसी राष्ट्रपति ने कहा,

"आपको ये समझना होगा कि अगर उनमें से कोई कमजोरी दिखाता है, तो उसका राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा. इसलिए इसका असर उसके व्यवहार पर पड़ता है."

पुतिन ने ट्रंप की उन देशों और नेताओं के बारे में समझ की कमी पर सवाल उठाते हुए कहा,

"कोलोनियल युग खत्म हो चुका है. उन्हें ये समझना होगा कि वो अपने सहयोगियों से बात करते समय इस शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते."

इस बीच, रूस इस साल भारत को फर्टिलाइजर की सप्लाई बढ़ा रहा है. दोनों देशों ने अगले साल आर्कटिक सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की बात भी कही है.

वीडियो: ट्रंप के टैरिफ और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल?

Advertisement