The Lallantop
Logo

खुद को गृह मंत्री Amit Shah का बेटा बताकर ठगी करने की फिराक में था, पुलिस ने धरा

टीमों ने दिल्ली और गाजियाबाद में दबिश दी और 17 फरवरी 2025 को आरोपी प्रियांशु पंत को दिल्ली से गिरफ्तार किया. घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया है. बागेश्वर के रहने वाले आरोपी प्रियांशु ने पूछताछ में बताया कि उसने पैसों की तंगी और लग्जरी लाइफ जीने के शौक में अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बनकर विधायक को धमकाने के मामले में हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने विधायक आदेश चौहान को धमकाकर पैसे मांगे थे. इसके लिए उसने खुद को अमित शाह का बेटा बताया था. इस मामले में विधायक के जनसंपर्क अधिकारी ने 14 फरवरी 2025 को बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. टीमों ने दिल्ली और गाजियाबाद में दबिश दी और 17 फरवरी 2025 को आरोपी प्रियांशु पंत को दिल्ली से गिरफ्तार किया. घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया है. बागेश्वर के रहने वाले आरोपी प्रियांशु ने पूछताछ में बताया कि उसने पैसों की तंगी और लग्जरी लाइफ जीने के शौक में अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वीडियो: नेपाली छात्रों से बदसलूकी का वीडियो वायरल, KIIT को माफी मांगनी पड़ गई

Advertisement
Advertisement