The Lallantop

चुनावी ड्यूटी पर जाते वक्त नाले में गिरी क्रेटा कार, शिक्षक पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

पंजाब पुलिस ने बताया कि जसकरण अपनी पत्नी को चुनाव ड्यूटी पर छोड़ने जा रहे थे, तभी यह घटना घटी. स्थानीय लोगों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. कपल के दो बच्चे भी हैं. घटना का वीडियो भी आया है.

Advertisement
post-main-image
पत्नी-पत्नी दोनों की मौत हो गई. (फोटो: सोशल मीडिया)

पंजाब (Punjab) के मोगा जिले में एक कार घने कोहरे की वजह से नहर में गिर गई, जिससे एक कपल की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों जिले के सरकारी स्कूल में टीचर थे. स्थानीय लोगों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब जसकरण सिंह भुल्लर (47) अपनी पत्नी कमलजीत कौर (46) को चुनाव ड्यूटी पर छोड़ने जा रहे थे. घने कोहरे की वजह से आगे का रास्ता साफ दिखाई नहीं दे रहा था. संगतपुरा के पास उनकी हुंडई क्रेटा कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. स्थानीय लोगों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

पंजाब जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए मतदान जारी है, जिसमें 1 लाख से ज्यादा टीचर ड्यूटी पर हैं. बाघापुराना पुलिस स्टेशन के SHO इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह ने बताया कि जसकरण गाड़ी चला रहे थे और अपनी पत्नी को चुनाव ड्यूटी पर छोड़ने के लिए ‘मारी मुस्तफा गांव की तरफ जा रहे थे. इंस्पेक्टर ने बताया, 

शुरुआती जांच में पता चलता है कि कोहरे के कारण कार नाले में गिर गई. जसकरण अपनी पत्नी को मारी मुस्तफा में चुनाव ड्यूटी पर छोड़ने जा रहे थे, तभी यह घटना घटी.

भुल्लर मोगा जिले के निहाल सिंह वाला के सरकारी हाई स्कूल में अंग्रेजी शिक्षक थे. उनकी पत्नी कमलजीत पट्टो हीरा सिंह गांव के सरकारी गर्ल्स हाईस्कूल में टीचर थीं और उन्हें बाघापुराना तहसील में चुनाव ड्यूटी दी गई थी. कपल के दो बच्चे भी हैं. परिजनों ने आरोप लगाया कि जिस खुले नाले में कार गिरी, उसके किनारे कोई सुरक्षा रेलिंग या बैरिकेड नहीं था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: चुनाव की ऐसी जोरदार तैयारी, मृत टीचर्स को भी ड्यूटी पर लगा दिया, नहीं पहुंचे तो नोटिस भेजा

वहीं, पंजाब जिला परिषद चुनावों में मतदान ड्यूटी को लेकर विवाद बढ़ गया है. कई शिक्षकों, खासकर महिला शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि उन्हें उनके कार्यस्थल से 80 से 110 किलोमीटर दूर इलाकों में तैनात किया गया है. वहीं, लुधियाना जिले में चुनाव ड्यूटी पर नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी जारी किए हैं.

वीडियो: चुनाव ड्यूटी से लौटे शिक्षकों ने EVM, शिक्षक भर्ती पर जो बताया, सुनकर चौंक जाएंगे

Advertisement