भारत में व्यापार के माध्यम से पाकिस्तान से जासूसी नेटवर्क को फंड किया जा रहा था. देश के कपड़ा व्यापारियों को पता ही नहीं होता था कि वे पाकिस्तान से सूट और कपड़े खरीद रहे थे और उनके पैसों को एक सीक्रेट फाइनेंसियल नेटवर्क में डायवर्ट किया जा रहा था, जो भारत में जासूसी को फंडिंग देता था. यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़े गए CRPF ASI मोती राम जाट के मामले में. NIA ने ऐसे चैनलों का पता लगाया है, जिनके जरिए यहां के जासूसों को पैसे भेजे जाते थे. इनमें दुबई और बैंकॉक के से लेकर मुंबई और दिल्ली के लोकल चैनल भी शामिल थे. मोती राम जाट पर पाकिस्तान स्थित एक एजेंट को संवेदनशील जानकारी देने का आरोप है. जाट के बैंक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि अक्टूबर 2023 और अप्रैल 2025 के बीच उसके खाते में 1.90 लाख रुपये क्रेडिट हुए. पूरा मामला क्या है, यह जानने के लिए देखें वीडियो.
पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था CRPF जवान, दुबई-बैंकॉक से लेकर दिल्ली-मुंबई से भिजवाए गए पैसे
CRPF ASI मोती राम जाट मामले में एक ऐसे फाइनेंसियल नेटवर्क का पता चला है, जिससे बैंकॉक, दुबई से लेकर दिल्ली-मुंबई के जरिए पैसे ट्रांसफर किए जा रहे थे. पूरा मामला क्या है, जानने के लिए देखें वीडियो.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement