पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को शांति व्यवस्था कायम करने के लिए अमेरिकी नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में मुद्दों के समाधान की नई शुरुआत होगी. अपने धन्यवाद भाषण में उन्होंने खास तौर पर चीन का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा, मैं डॉनल्ड ट्रंप, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, तुर्की, ईरान और अन्य को युद्ध विराम तक पहुंचने और स्थिति को कम करने में अहम भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने कहा, आज मेरा भाषण अधूरा रहेगा अगर मैं अपने सबसे भरोसेमंद दोस्त चीन का जिक्र न करूं. मैं तहे दिल से चीन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उन्होंने कई और अहम बातें बोली, जानने के लिए देखें वीडियो.