जब खरीदार नोएडा की भीड़भाड़ वाली सब्जी मंडी में कदम रखते थे, तो उन्हें ताजी सब्जियां मिलने की उम्मीद होती थी, न कि खाली जेब की. कई हफ्तों तक, लोगों को भीड़ में अचानक धक्का लगने का एहसास होता रहा और बाद में उन्हें पता चला... उनका फोन गायब था. अब, नोएडा पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए एक गिरोह को गिरफ्तार किया है और लगभग 8 करोड़ रुपये मूल्य के 821 चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पूरा मामला जानने के लिए वीडियो देखें.
8 करोड़ के फोन चुराने वाले गैंग को नोएडा पुलिस ने पकड़ा, जैकेट पहनने वालों को निशाना बनाते थे
नोएडा पुलिस ने एक गिरोह को गिरफ्तार किया है और लगभग 8 करोड़ रुपये मूल्य के 821 चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं. गिरोह में 2 नाबालिगों सहित 8 सदस्य थे, सभी बिहार और झारखंड के थे.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)


















.webp?width=120)

.webp?width=120)
