The Lallantop
Logo

नकली प्रोटीन पाउडर को 5 गुने दाम पर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश: पुलिस ने कैसे किया खुलासा? नकली प्रोटीन की पहचान कैसे करें?

पुलिस ने फूड डिपार्टमेंट की टीम के साथ नोएडा के सेक्टर-63, जी ब्लॉक में मौजूद Rorez (रॉरेज) कंपनी पर छापा मारा. नकली फूड सप्लिमेंट के डिब्बे, कैप्सूल, और कच्चा माल बिखरा हुआ था. पुलिस ने यहां से 50 लाख रुपये के नकली सप्लिमेंट जब्त किए और तीन लोगों को गिरफ्तार किया

Advertisement

नोएडा में रहने वाले एक फिटनेस फ्रीक ने अपनी मांसपेशियों को थोड़ी ताकत देने के लिए प्रोटीन फ़ूड सप्लीमेंट लेने का सोचा. इंटरनेट खोला, वहां उसे रॉरेज नाम की कंपनी दिखी, तो उससे प्रोटीन पाउडर ऑर्डर कर दिया. पैकेज आया, चमचमाता डिब्बा देखकर भरोसा बढ़ गया. लेकिन जैसे ही उसने इसे इस्तेमाल करना शुरू किया, उसकी ज़िंदगी उलट-पुलट हो गई. पहले पेट में हल्की गड़बड़ हुई, फिर लिवर में जलन. कुछ ही दिनों में चेहरे पर कील-मुंहासों ने डेरा जमा लिया. ये सब देखकर उस शख्स का माथा ठनका. डॉक्टर के पास गया तो पता चला कि जो सप्लिमेंट वो ले रहा था, वो नकली था. पूरी ख़बर जानने के लिए वीडियो देखें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement