नीमच जिले में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को अपनी पीड़ा सुनाना भारी पड़ गया. जमीन के सीमांकन और बटांकन के 6 महीने पुराने आदेश का पालन न होने से परेशान बुजुर्ग जगदीश दास बैरागी ने जनसुनवाई के दौरान एसडीएम संजीव साहू को ऊंची आवाज में अपनी बात कही, जिसके बाद उन्हें कैंट थाने में घंटों भूखा-प्यासा बैठाया गया. इस घटना ने प्रशासनिक संवेदनहीनता को उजागर कर दिया है. इस मामले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कहा, मामला मेरे संज्ञान में आया है. बुजुर्ग को थाने में बिठाने की बात सामने आई है. मैंने उन्हें बुलाया है और उनका पक्ष सुना जाएगा. एसडीएम को भी बुलाया गया है. दोनों की बात सुनने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.
परेशान बुज़ुर्ग ने SDM से ऊंची आवाज़ में की बात, 6 घंटे बिठाकर रखा, कलेक्टर ने लिया एक्शन
इस घटना ने प्रशासनिक संवेदनहीनता को उजागर कर दिया है. इस मामले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कहा, मामला मेरे संज्ञान में आया है. मैंने उन्हें बुलाया है और उनका पक्ष सुना जाएगा.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement