गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार से मांग की है. उन्होंने कहा कि अब सरहद पर बड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए. जावेद अख्तर ने अपने पाकिस्तान दौरे का किस्सा भी सुनाया. मुंबई में आयोजित गौरवशाली महाराष्ट्र महोत्सव में जावेद अख्तर ने यह बात कही. इस दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार भी मौजूद थे. जावेद अख्तर ने कहा कि वह भारत सरकार से निवेदन करते हैं यह (आतंकी हमले) बहुत बार हो गया है. पहली बार नहीं हुआ है. उन्होंने और क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो.