The Lallantop
Logo

लखनऊ की एक कोर्ट ने राहुल गांधी पर लगाया 200 रुपये का जुर्माना, मामला जान लीजिए

विनायक दामोदर सावरकर पर टिप्पणी के मामले में लखनऊ के एक कोर्ट ने राहुल गांधी पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही 14 अप्रैल तक कोर्ट में हाजिर होने की चेतावनी दी है.

लखनऊ के एक कोर्ट ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया है. उनको ये जुर्माना सावरकर पर की गई टिप्पणी मामले में सुनवाई से गैर हाजिर रहने के चलते लगाया गया है. साथ ही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी है. मजिस्ट्रेट ने कहा कि अगर राहुल गांधी 14 अप्रैल तक कोर्ट में पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. पूरी खबर जानने के लिए वीडियो देखें.