The Lallantop
Logo

प्रभास की 'द राजा साब' ने बुरी हालत में भी 100 करोड़ पीट दिए

प्रभास की 'द राजा साब' को लेकर मार्केट में कुछ खास हलचल नहीं है. प्रभास ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस भी कम की है.

Advertisement

Prabhas की फिल्मों का इंतजार उनके फैन्स के अलावा OTT प्लेटफॉर्म्स भी करते हैं. Baahubali के बाद आई उनकी हर फिल्म के डिजिटल राइट्स काफी भारी-भरकम दाम पर बिके. उनकी अगली मूवी The Raja Saab है. ये एक हॉरर-कॉमेडी है. मेकर्स और नेटफ्लिक्स के बीच 100 करोड़ की ओटीटी डील साइन हुई है. डील केवल फिल्म के हिन्दी वर्जन के लिए है. प्रभास 'द राजा साब' में एक राजपरिवार के वंशज होने का दिखावा करते हैं. वो एक लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं. इस दौरान वो जिस हवेली पर अपना हक जमाते हैं. वो भूतिया निकलती है. देखें वीडियो. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement