लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो हाइब्रिड आतंकवादियों इरफान बशीर और उजैर सलाम ने भारतीय सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स, शोपियां एसओजी और सीआरपीएफ 178 बटालियन द्वारा बसकुचन क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान के दौरान सरेंडर कर दिया. विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए इस अभियान में निम्नलिखित चीज़ें बरामद की गईं: 2 एके-56 राइफलें, 4 मैगजीन ,102 राउंड (7.62x39 मिमी), 2 हैंड ग्रेनेड. क्या पता चला आतंकियों से, जानने के लिए देखें वीडियो.
कश्मीर के शोपियां में लश्कर के दो आतंकियों का सरेंडर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
दोनों आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement