The Lallantop
Logo

जमीन विवाद सुलझाने के बदले महिला से की ओरल सेक्स की डिमांड

जमीन विवाद में मुकदमा दर्ज कराने आई महिला से डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) ने Oral Sex करने की डिमांड कर दी. जब बाकी लोग जांच अधिकारी से बात करने में व्यस्त थे. तभी 58 साल के DSP रामचंद्रप्पा ने इशारों में महिला से कुछ कहा.

Advertisement

कर्नाटक के तुमकुरू जिले में स्थित डिप्टी एसपी ऑफिस से एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ. एक महिला, जमीन विवाद की शिकायत के सिलसिले में तुमकुरु के डिप्टी एसपी ऑफिस आयी थी. इस दौरान DSP रामचंद्रप्पा ने उससे ओरल सेक्स की डिमांड (DSP Demanding Oral Sex) की. सोशल मीडिया पर 35 सेकंड का वीडियो वायरल है जिसे कथित तौर पर इसी थाने का बताया जा रहा है. फिलहाल DSP को सस्पेंड (Karnataka DSP Suspended) कर दिया गया है. क्या है पूरा मामला? ओरल सेक्स की डिमांड करने वाले DSP कौन है? अधिकारियों ने कार्यवाही के नाम कर क्या किया? देखिए पूरा वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement