कानपुर में IAS और CMO के बीच का विवाद थमता नहीं दिख रहा है. कुछ हफ्ते पहले CMO डॉ. हरिदत्त नेमी को जिलाधिकारी से हुई नोकझोंक के बाद सरकार ने सस्पेंड कर दिया था. इसके खिलाफ डॉ. नेमी हाईकोर्ट गए. कोर्ट के आदेश के बाद वो फिर से CMO दफ्तर पहुंच गए. उधर मौजूदा CMO डॉ. उदयनाथ भी दफ्तर पहुंच गए. उन्होंने अपनी कुर्सी बगल में लगवाई और वहीं बैठ गए. नतीजा ये रहा कि एक ही दफ्तर के एक ही कमरे में दोनों अफसर अपनी-अपनी कुर्सियों पर बैठे नजर आए. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
कानपुर के CMO ऑफिस में एक कुर्सी के लिए आमने-सामने आए दो अफसर
कानपुर में CMO ऑफिश के एक ही कमरे में दोनों अफसर अपनी-अपनी कुर्सियों पर बैठे नजर आए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement