The Lallantop
Logo

सिंधु जल समझौता सस्पेंड, पाकिस्तान का पानी रोकने में इंडिया को कितना समय लगेगा?

Indus Water Treaty: पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर भारत चाहे तो पाकिस्तान के लिए पानी पूरी तरह से बंद कर सकता है.

Pahalgam Attack के बाद भारत सरकार ने साल 1960 के Indus Water Treaty को स्थगित कर दिया है. अब सवाल है कि क्या भारत सिंधु नदी की धारा को मोड़ सकता है? या भारत कब अपना ‘टैप’ बंद करेगा. नदी का पानी पाकिस्तान का रास्ता भूल जाएगा. इस पर एक्सपर्ट्स ने बताया कि ये इतना आसान नहीं है. न ही पॉसिबल है. भारत के पास न तो इतनी बड़ी जलराशि के भंडारण को लेकर कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर है. इसके अलाा न ही नदी का पानी मोड़ने के लिए ही कोई बुनियादी ढांचा है. हालांकि ये समझौता रद्द होने के बाद दोनों तरह के प्रोजेक्ट के लिए जरूरी निर्माण की कानूनी और डिप्लोमेटिक गुंजाइश है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.