हिंदी सिनेमा की कल्ट और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'Hera Pheri 3' पर नया अपडेट सामने आया है. इससे पहले भी इस फिल्म पर ढेरों अपडेट आए हैं. साल 2015 में इस फिल्म की कास्ट में Suniel Shetty और Paresh Rawal के साथ John Abraham और Abhishek Bachchan होंगे. फिर उसके सालों बाद अपडेट आया कि अब कार्तिक आर्यन इस फिल्म से जुड़ेंगे. फिर खबर आई कि अब अक्षय कुमार इसमें काम करेंगे. लेकिन फिलहाल परेश रावल ने कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार की कास्टिंग पर नया खुलासा किया. क्या बताया उन्होंने? देखिए वीडियो.